निबंध प्रतियोगिता में निरमा माली ने प्रथम स्थान हासिल किया - JALORE NEWS
Prizes-awarded-to-the-winners-of-essay-competition |
निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरुस्कृत - Prizes awarded to the winners of essay competition
जालोर ( 20 जनवरी 2022 ) सायला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सायला के कार्यकर्ताओं द्वारा 15 जनवरी को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सायला में युवा सप्ताह के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सायला पूर्व सरपंच सुरेश राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य व प्रधानाचार्य लहरीराम माली की अध्यक्षता में पुरस्कृत किया गया।, नगर मंत्री रमेश चौधरी ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निरमा माली ,द्वितीय स्थान संतु कुमारी एवं तृतीय स्थान ममता कुमारी ने हासिल किया।निबंध प्रतियोगिता में उच्च स्थान हासिल करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच राजपुरोहित ने कहा किविवेकानंद जी हम सब के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं हमे उनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए, विवेकानंद जी ने केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना नाम कमाया उनका मुख्य ध्येय था, कि "उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्ति ना हो" हमें उनके मुख्य ध्येय को ध्यान में रखते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए और लक्ष्य प्राप्ति तक रुकना नहीं चाहिए।
बालिका विद्यालय के प्राचार्य लहरीराम जी माली ने विद्यार्थी परिषद का धन्यवाद् व्यक्त करते हुए बताया कि एबीवीपी के द्वारा इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों में उत्साह का भाव बढता है और बालिकाओ को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उनका कहना है कि ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन हर विद्यालय में होना चाहिए।
मंच का संचालन व्याख्याता धर्मपाल द्वारा किया गया।
उपखण्ड कार्यवाह कैलाश वैष्णव ने बताया कि संघ भी उनके विचारों को ध्यान में रखते हुए कार्य करती हैं ।रमेश चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद युवा सप्ताह के अंतर्गत हर क्षेत्र में विद्यालयों एवं विश्वविद्यालय में जाकर जिन विद्यार्थियों की खेल खेलने में रुचि है।
,उनके लिए खेल प्रतियोगिता, जो निबंध लेखन में प्रतिभाशाली है, उनके लिए निबंध प्रतियोगिता,जो मेहंदी डिज़ाइनर में प्रतिभाशाली है उनके लिए मेहंदी प्रतियोगिता,जो रंगोली बनाने में होशियार हैं उनके लिए रंगोली प्रतियोगिता,जो दौड़ में होशियार है उनके लिए दौड़ प्रतियोगिता एवं एसे अन्य विभिन्न क्षेत्रों में जो विद्यार्थी जिस चीज में टैलेंट है। उसी के अनुरूप विद्यार्थी परिषद ने विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में युवा सप्ताह के अंतर्गत उनके टैलेंट को विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा आगे लाने का कार्य किया है,
इस मौके पर पूर्व सरपंच सुरेशजी राजपुरोहित,संघ कार्यवाहक कैलाशजी वैष्णव, नगर मंत्री रमेश चौधरी, विद्यालय के प्राचार्य लहरी राम जी माली, नगर सहमंत्री आचार्य राधेश्याम, रवि लखारा, उदयसिंह पोषाणा, वरिष्ठ अध्यापक कुपाराम जी,जबरसिंह राजपुरोहित इत्यादि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें