राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 22 व्यक्ति सम्मानित - JALORE NEWS
22-persons-honored-on-National-Voters-Day |
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 22 व्यक्ति सम्मानित - JALORE NEWS
जालोर ( 25 जनवरी 2022 ) 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद सभा भवन, जालोर में मंगलवार को आयोजित किया गया।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिको को मतदाता दिवस के सम्बन्ध में शपथ दिलवाई। इस दौरान उन्होंने लेकतंत्र को मजबुत बनाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 बीएलओं, सुपरवाईजर एवं कर्मिकों को योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
अति. जिला कलक्टर संजय कुमार वासु ने कहा कि चुनाव कार्य को ईमानदारी, निष्ठा एवं दक्षता से समय पर पूर्ण करने में सहभागी बने। उपखण्ड़ अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने चुनाव प्रक्रिया में मतदाता सूची की महत्वता की जानकारी दी। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा अपनायी गई, नई तकनीकी प्रक्रिया यथा एनवीएसपी पोर्टल गरूडा ऐप, वोटर हैल्पलाईन एप से कार्य करने की बात कही। जिससे कार्य त्रृटिरहित एवं शीघ्रता से पूर्ण हो सके। कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय सहायक आचार्य डॉ. वगताराम चौधरी ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग प्रत्येक नागरिक को अपने विवेक से बिना भय, लोभ, लालस एवं निष्पक्ष करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मालाराम एवं सुरताराम बीएलओ ने अपने द्वारा ऑनलाईन गरूडा ऐप से किये गये कार्यो की जानकारी दी।
एक टिप्पणी भेजें