जिला कलेक्टर वृष्णि ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलवाई - JALORE NEWS
District-Collector-Vrishni-administered-the-oath-on-National-Voters-Day |
जिला कलेक्टर वृष्णि ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलवाई - JALORE NEWS
जालोर ( 25 जनवरी 2022 ) राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रातः जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पदस्थापित अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई।
इस अवसर मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह सहित कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें