राजस्थान में मिले 2656 नए कोरोना पॉजिटिव, अकेले जयपुर में 1439 संक्रमित - JALORE NEWS
2656-new-corona-positives-found-in-Rajasthan |
राजस्थान में मिले 2656 नए कोरोना पॉजिटिव, अकेले जयपुर में 1439 संक्रमित - JALORE NEWS
जयपुर ( 6 जनवरी 2022 ) सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लगाई जा रही सख्त पाबंदियों के बावजूद संक्रमण के नए केसेज से राहत मिलती नहीं दिख रही है. रोजाना मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार के साथ संबंधित जिलों के सरकारी अमले की मुश्किलें बढ़ा दी है. हालत यह है कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) खुद पॉजिटिव हो गए हैं, कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,656 और नये मामले सामने आये जिनमें से अकेले राजधानी जयपुर के 1,439 मरीज शामिल हैं।वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी गूरूवार बृहस्पतिवार को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि हाल में गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमेर से 87, अलवर से 144, बांसवाड़ा से 10, बारां से 4, बाड़मेर से 17, भरतपुर से 79, भीलवाड़ा से 34, बीकानेर से 82, चित्तौड़गढ़ से 90, चूरू से 2, दौसा से 2, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 12, श्रीगंगानगर से 32, हनुमानगढ़ से 9, जयपुर से 1439, जैसलमेर से 2 केस दर्ज किए गए हैं.वहीं झालावाड़ से 8, झुंझुनू से 4, जोधपुर से 360, करौली से 1, कोटा से 58, नागौर से 12, प्रतापगढ़ से 11, सवाई माधोपुर से 29, सीकर से 12, सिरोही से 15, टोंक से 11 और उदयपुर से संक्रमण के 89 मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9 लाख 63 हजार 109 पहुंच चुका है.
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार (Thursday) को जयपुर (jaipur)में 1439, जोधपुर (Jodhpur) में 360, अलवर (Alwar) में 144, चित्तौड़गढ़ में 90, उदयपुर (Udaipur) में 89, अजमेर (Ajmer) में 87, बीकानेर (Bikaner)में 82, भरतपुर (Bharatpur) में 79, कोटा (kota) में 58, भीलवाड़ा (Bhilwara) में 34, श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) में 32, सवाईमाधोपुर में 29, बाड़मेर में 17, सिरोही में 15, डूंगरपुर (Dungarpur) में 12, नागौर (Nagaur) में 12, सीकर (Sikar) में 12, टोंक में 11, प्रतापगढ़ में 11, बांसवाडा (Banswara) में 10, हनुमानगढ़ में 9, झालावाड़ में 8, झुंझुनूं में 4, बारां में 4, चूरू (churu) में 2, दौसा में 2, जैसलमेर (Jaisalmer) में 2, धौलपुर (Dholpur) और करौली (Karauli) में एक-एक नया मरीज मिला है.
राज्य में वर्तमान में 7,268 संक्रमित मरीज उपचाराधीन है।वहीं राज्य में अब तक 9,63,109 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 9,46,874 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना से 8967 मरीजों की मौत हो चुकी (Corona death in Rajasthan) है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौजूदा समय में प्रदेश में 7268 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद (active case in Rajasthan) हैं. जिस में सर्वाधिक 4445 मामले अकेले जयपुर में देखने को मिले हैं.
जयपुर (jaipur)जिले में कोरोना संक्रमण की दर गुरुवार (Thursday) को दोगुनी हुई है. जिले में कुल 1439 नए कोरोना मरीज मिले हैं. एक दिन पहले यहां से 1138 नए मरीज मिले थे. गुरुवार (Thursday) को एक ही दिन में 84 इलाकों में यह मरीज मिले हैं. गुरुवार (Thursday) को जारी रिपोर्ट के अनुसार अचिन्हित क्षेत्रों में 108, वैशाली नगर में 83, झोटवाड़ा में 71, सोडाला में 60, बनीपार्क में 58, जवाहर नगर में 56, अजमेर (Ajmer) रोड में 51, मालवीय नगर में 48, मानसरोवर 47, ब्रहमपुरी में 40, टोंक रोड 35, शास्त्री नगर 33, विद्याधर नगर में 32, सी-स्कीम में 29, गोपालपुरा में 25, लालकोठी में 25, आदर्श नगर में 24, मुरलीपुरा 24, प्रतापनगर 23, अग्रवाल फार्म में 23, सिविल लाइंस में 23, दुर्गापुरा में 22, तिलक नगर 22, पत्रकार कॉलोनी में 22, चौड़ा रास्ता में 19, जौहरी बाजार में 19, किरण पथ में 19, जेएलएन रोड में 18, जगतपुरा में 17, सांगानेर में 17, घाटगेट में 16, आमेर रोड में 15, झालाना में 15, गांधी नगर में 15, इंदिरा गांधी नगर में 14, राजापार्क में 14, गंगापोल में 13, चांदपोल में 13, कोटपूतली में 13, सीतापुरा में 13, किशनपोल में 12, त्रिवेणी नगर में 12, टोंक फाटक में 12, बरकत नगर में 10, अम्बाबाड़ी में 11, महेश नगर में 10, रामगंज में 10, एमडी रोड में 9, पुरानी बस्ती में 9, सुभाष चौक में 8, गोविंदगढ़ में 7, सिरसी में 7, एसएमएस में 7, जयसिंहपुरा खोर में 6, जामडोली में 5, आमेर में 5, चाकसू में 5, खातीपुरा में 5, ईदगाह में 5, हसनपुरा में 4, एमआई रोड में 4, बाइस गोदाम में 3, जमवारामगढ़ में 3, कालवाड़ में 3, खो नागौर (Nagaur) ियान में 3, गुर्जर की थड़ी में 3, छोटी चौपड़ में 2, सीकर (Sikar) रोड में 2, स्टेशन रोड में 2, बस्सी में 2, ट्रांसपोर्ट नगर में 2, करतारपुरा में 2, लुणियावास में 2, वाटिका में 2, विराट नगर में 2 तथा बीलवा, भांकरोटा, हरमाड़ा, जालुपुरा, जोरावर सिंह गेट, किशनगढ़ रेनवाल, रामबाग, शाहपुरा, सिंधी कैम्प में एक-एक नया मरीज मिला है.
अब तक किन जिलों में कोरोना पायें है
अब जयपुर (jaipur)में 4445, जोधपुर (Jodhpur) में 870, अलवर (Alwar) में 322, अजमेर (Ajmer) में 288, कोटा (kota) में 217, भरतपुर (Bharatpur) में 149,
, बीकानेर (Bikaner)में 143, उदयपुर (Udaipur) में 143, चित्तौड़गढ़ में 114, भीलवाड़ा (Bhilwara) में 110, श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) में 80, प्रतापगढ़ में 71, सीकर (Sikar) में 64, सिरोही में 42, सवाईमाधोपुर में 38, बांसवाडा (Banswara) में 22, बाड़मेर में 21, डूंगरपुर (Dungarpur) में 20, टोंक में 20, नागौर (Nagaur) में 16, हनुमानगढ़ में 14, झुंझुनूं में 13, झालावाड़ में 12, दौसा में 10, धौलपुर (Dholpur) में 9, करौली (Karauli) में 5, बारां 4, चूरू (churu) में 2, जैसलमेर (Jaisalmer) में 2, पाली में 2 सक्रिय केस हैं. गुरुवार (Thursday) को प्रदेश में 404 मरीज रिकवर हुए हैं.
एक टिप्पणी भेजें