राजस्थान में 6366 नए संक्रमित मिले , 4 कि मौत - JALORE NEWS
4-deaths-due-to-corona-in-Rajasthan |
राजस्थान में 6366 नए संक्रमित मिले , 4 कि मौत - JALORE NEWS
जयपुर ( 11 जनवरी 2022 ) प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला चल पड़ा है। यह निश्चित तौर पर एक चिंताजनक स्थिति हो सकती है। कल जहां प्रदेश में दो लोगों की मौत हुई थी, वहीं आज चार लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। जयपुर, नागौर, अलवर और अजमेर जिलों में एक—एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। वहीं नए मरीजों की संख्या में भी कोई कमी यहां दर्ज नहीं हुई है। आज राज्य में 6366 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सर्वाधिक पॉजिटिव जयपुर और जोधपुर में दर्ज किए गए हैं। इन दोनों जिलों के अलावा 10 जिले और हैं, जहां नए मरीजों की संख्या 100 से 450 तक है। वहीं एक्टिव केस बढकर 30597 हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 73,412 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। फिलहाल हर जिला संक्रमण की चपेट में है।
यहां इतने मरीज
जयपुर में 2166, जोधपुर में 711, कोटा में 446, अलवर में 411, उदयपुर में 403, भरतपुर में 365, बीकानेर में 255, अजमेर में 195, सीकर में 192, बाड़मेर में 124, सीकर में 114, श्रीगंगानगर में 112, भीलवाड़ा में 108, दौसा में 104, डूंगरपुर में 76, पाली 75, चित्तौड़गढ़ में 74, जैसलमेर में 53, चूरू 46, राजसमंद में 40, झालावाड़ में 39, टोंक में 39, प्रतापगढ़ 37, बांसवाड़ा में 34, सिरोही में 34, बारां में 26, बूंदी में 24, नागौर में 22, हनुमानगढ़ में 21, झुंझुनूं में 13, धौलपुर में 6, करौली में एक नया मरीज मिला है।
यहां इतने एक्टिव केस
जयपुर में 14006, जोधपुर में 3227, अलवर में 1758, उदयपुर में 1542, कोटा में 1329, बीकानेर में 1157, भरतपुर में 959, अजमेर में 927, बांसवाड़ा में 181, बारां में 34, बाड़मेर में 526, भीलवाड़ा में 606, बूंदी 64, चित्तौड़गढ़ में 655, चूरू में 143, दौसा में 285, धौलपुर में 66, डूंगरपुर में 203, श्रीगंगानगर में 275, हनुमानगढ़ में 127, जैसलमेर में 144, जालौर में 2, झालावाड़ में 177, झुंझुनूं में 65, करौली में 5, कोटा में 1329, नागौर में 138, पाली में 273, प्रतापगढ़ में 204, राजसमंद में 112, सवाईमाधोपुर में 394, सीकर में 579, सिरोही में 268, टोंक में 166 एक्टिव केस हैं।
28 दिसंबर से लगातार बढ़ रहे है
केस जयपुर में पिछले साल 28 दिसंबर से लगातार केस बढ़ रहे हैं। 27 दिसंबर को जयपुर में 43 केस आए थे। यह बढ़ते-बढ़ते 2749 तक पहुंच गए थे। जयपुर में पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट देखें तो 13 हजार 262 केस मिल चुके हैं। 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जयपुर में संक्रमण की दर भी अब 15 फीसदी के पार जा चुका है। इसी वजह से यह जिला रेड जोन में है।
पिछले 5 दिन में कोरोना से 11 लोगों की मौत
शहरों में 100 एक्टिव केस है, उसे रेड जोन मानेंगे
जयपुर सहित राज्य के 10 जिलों में संक्रमण के हालात ठीक नहीं है। इन जिलों में दस फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविट रेट है। इनमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, अलवर, चित्तोडगढ़, दौसा, कोटा, उदयपुर और पाली शामिल है। शहरों में एक लाख जनसंख्या पर 100 एक्टिव केस है, उसे रेड जोन में रखा गया है। एक लाख की जनसंख्या पर 50 या इससे कम एक्टिव केस होंगे, वह रेड जोन में माना जाएगा ।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार बेकाबू होता जा रहा है ।
राज्य में 24 घण्टे में 6366 नए संक्रमित मिले हैं।इसके साथ ही चार लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 2166 संक्रमित जयपुर जिले में मिलने के साथ ही एक व्यक्ति की मौत हुई है। एक्टिव केसों की संख्या 30 हजार 597 तक पहुंच गई है। चिकित्सकों का कहना है कि राज्य कोरोना की तीसरी लहर के मध्य में पहुंच गया है। करीब दो सप्ताह बाद संक्रमण पीक पर होगा ।
टीके नहीं लगवाने वालों पर दस हजार का जुर्माना
इसी बीच चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में 92 फीसदी ओमिक्रोन पीड़ित आ रहे हैं । मीणा ने कहा कि एक फरवरी तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों को सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा । उन्हे सरकारी सुविधाओं से भी वंचित किया जा सकता है। उनके खिलाफ कार्यवाही होगी । दोनों टीके नहीं लगवाने वालों पर दस हजार का जुर्माना हो सकता है।
एक टिप्पणी भेजें