Jalore News
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार , CCTV फुटेज से हुई पहचान - JALORE NEWS
when-caught-by-siege-stolen-bike-was-also-found |
घेराबंदी कर पकड़ा तो चोरी की बाइक भी मिली - when caught by siege, stolen bike was also found
जालोर ( 11 जनवरी 2022 ) सांचौर थाना पुलिस ने सोमवार रात एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की है ।फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।
थानाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वाहन चोरी के मामले में आरोपी भजनलाल विश्नोई निवासी आमली सांचौर को गिरफ्तार किया है । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की गई । पुलिस ने सोमवार रात घेराबंदी कर उसको पकड़ा । जिसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की गई । आरोपी भजनलाल स्मैक का आदी है , उसके खिलाफ कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है । आरोपी से पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासे के साथ चोरी के वाहन बरामदगी के प्रयास किया जा रहा है ।
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें