बैठक का आयोजन कर भामाशाह का किया सम्मान - JALORE NEWS
Honored-Bhamashah-by-organizing-a-meeting |
बैठक का आयोजन कर भामाशाह का किया सम्मान - JALORE NEWS
जालोर ( 11 जनवरी 2022 ) उम्मेदाबाद के मॉडर्न उच्च प्राथमिक विद्यालय धोराढाणी में मंगलवार को विद्यालय अभिभावक संघ व मॉडर्न शिक्षा समिति की बैठक का आयोजन भामाशाह अचलाराम, छतराराम व समिति अध्यक्ष करनाराम पुरोहित की मौजूदगी में सम्पन्न हुई ।
बैठक में प्रधानाध्यापक अर्जुन धांधल ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए को कहा कि आगामी 15 जनवरी तक शिक्षण संस्थान अवरुद्ध रहेगा । लेकिन विद्यालय परिवार की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू रहेगी जिस पर आप अपने बालकों को घर पर पढ़ाई जारी रखने में सहयोग करें ।
बैठक के दौरान भामाशाह की ओर से सभी बालकों को नैतिक शिक्षा की पुस्तक, पेन , स्लेट, रबड़, शॉपनर का वितरण किया गया । इसके बाद विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाह का माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
इस मौके पर अध्यापक कैलाश चंद्र, सुरेश आकबड़, रमेश परमार, विक्रम चौहान, किरण पालीवाल,रविन्द्र जीनगर सहित अभिभावक कैलाश कुमार, जामताराम, नेतीराम, भंवरलाल, छतराराम, ललितकुमार, सहित कई जने उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें