94 कार्टुन बरामद कर 03 आरोपीयो को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
94-cartoons-of-illegal-English-country-liquor-and-beer-arrested |
94 कार्टुन बरामद कर 03 आरोपीयो को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 29 जनवरी 2022 ) जालोर द्वारा आरडी फाउंडेशन के सहयोग से संजीवनी योजना ( नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत् पुलिस थाना सरवाना द्वारा शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध अंग्रेजी , देशी शराब तथा बियर के 94 कार्टुन बरामद कर 03 आरोपीयो को किया गिरफ्तार साथ ही साथ में तस्करी मे प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन किया जब्त ।
सांचौर थानाधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि हर्षवर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर द्वारा आरडी फाउंडेशन के सहयोग से संजीवनी योजना ( नशा मुक्ति जागरूकता अभियान ) के तहत जिला हाजा में अवैध मादक पदार्थ के नशेड़ियों , तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ व गिरफ्तारी अभियान के तहत् दशरथ सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर एवं रूप सिंह इन्दा , वृताधिकारी वृत्त सांचौर के सुपरविजन में सवाई सिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाना के नैतृत्व में गठित टीम के द्वारा आज दिनांक 28.01.2022 को जरिये खास मुखबिर की ईत्तला पर सरहद वालेरा फांटा पर पर दौराने नाकाबंदी कार्यवाही करते हुए एक बिना नम्बर स्कार्पियो गाड़ी में सवार अभियुक्त 01. भीख सिंह पुत्र बिशन सिंह जाति राजपूत निवासी साता पुलिस थाना बाखासर , जिला बाडमेर , 02. श्रवण कुमार पुत्र राजुराम जाति बिश्नोई निवासी पनोरिया पुलिस थाना बाखासर जिला बाडमेर , 03 . गिरीश सोनी पुत्र अमृतलाल जाति सोनी निवासी मांगरोल पुलिस थाना थराद जिला बनासकांटा ( गुजरात ) के कब्जे से अंग्रेजी , देशी बियर के कुल 94 कार्टुन बरामद कर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया जाकर तस्करी में प्रयुक्त बिना नम्बरी स्कार्पियो वाहन जब्त किया गया । अभियुक्तगणो के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 , 54 ( क ) मे प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना चितलवाना द्वारा किया जा रहा है ।
3 आरोपीयों
01. भीख सिंह पुत्र बिशन सिंह जाति राजपूत निवासी साता पुलिस थाना बाखासर , जिला बाडमेर ,
02. श्रवण कुमार पुत्र राजुराम जाति बिश्नोई निवासी पनोरिया पुलिस थाना बाखासर जिला बाडमेर ,
03 . गिरीश सोनी पुत्र अमृतलाल जाति सोनी निवासी मांगरोल पुलिस थाना थराद जिला बनासकांटा ( गुजरात )
एक टिप्पणी भेजें