अवैध देशी शराब के 40 पव्वे बरामद - JALORE NEWS
40-pieces-of-illegal-country-liquor-recovered |
अवैध देशी शराब के 40 पव्वे बरामद - JALORE NEWS
जालोर ( 29 जनवरी 2022 ) जालोर द्वारा आरडी फाउंडेशन के सहयोग से संजीवनी योजना अवैध देशी शराब के 40 पव्वे बरामद किया । साचौर थानाधिकारी ने बताया कि हर्षवर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर द्वारा आरडी फाउंडेशन के सहयोग से संजीवनी योजना ( नशा मुक्ति जागरूकता अभियान )
के तहत जिला हाजा में अवैध मादक पदार्थ के नशेडियों , तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ व गिरफ्तारी अभियान के तहत् दशरथ सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर एवं रूप सिंह इन्दा वृताधिकारी वृत्त सांचौर के सुपरविजन में खम्माराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना चितलवाना के नैतृत्व में गठित टीम के द्वारा दिनांक 27.01.2022 को सरहद होतीगॉव मे नाकाबंदी एव गस्त के दौरान कार्यवाही करते हुए आरोपी सुजाराम पुत्र भलाजी जाति भील निवासी चितलवाना पुलिस थाना चितलवाना जिला जालौर के कब्जे से अवैध देशी शराब के 40 पव्वे बरामद किये गये । अभियुक्त मौके से फरार है , जिसके विरूद्ध धारा 19/54 राज . आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी हैl
एक टिप्पणी भेजें