जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक आयोजित - JALORE NEWS
A-meeting-of-the-District-Child-Protection-Unit-washeld-under-the-chairmanship-of-the-District-Collector. |
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक आयोजित - JALORE NEWS
जालोर ( 28 जनवरी 2022 ) जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई जालोर की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई।
बैठक में कलक्टर ने सखी सेंटर में मिल रही सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होने जिले में कुपोषित बच्चों के सुधार के लिये कार्ययोजना बनाने के निर्देश प्रदान किए। कलक्टर ने बालश्रम एंव भिक्षावृती के रोकथाम के लिये चाईल्ड लाईन एवं पुलिस विभाग को निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उजैनिया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नैन सिंह रापुरोहित, सदस्य तरूण सोलंकी मोड सिंह लीला कंवर, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड किशन लाल साउ, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई सुभाषाचन्द्र मणि, अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह पुष्पेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह, सहायक निदेशक महिला एवं बाल विकास अशोक विश्नोई, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश चौधरी, परीविक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी मौर कंवर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें