जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कन्या महाविद्यालय छात्रावास का निरीक्षण किया - JALORE NEWS
Sanitary-napkin-disposal-machine-installed-by-Lions Club |
लायन्स क्लब द्वारा सेनेटरी नेपकिन निस्तारण मशीन स्थापित -Sanitary napkin disposal machine installed by Lions Club
जालोर ( 28 जनवरी 2022 ) जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को सांय राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या महाविद्यालय छात्रावास में पहुंच कर वहां निवासरत छात्राओं से वार्तालाप कर उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि शुक्रवार को राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या महाविद्यालय के छात्रावास पहुंची उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया भी थी। छात्रावास में शुक्रवार को लायन्स क्लब द्वारा सेनेटरी नेपकिन निस्तारण की मशीन स्थापित की गई है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने छात्रावास की छात्राओं से वार्तालाप करते हुये उन्हें छात्रावास मे रहते हुये मन लगाकर पढाई के साथ जीवन मे लक्ष्य हासिल करने के बात कही। उन्होंने छात्राओं को दैनिक जीवन मे साफ सफाई और स्वच्छता के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में छात्रावास परिसर में बचाव के लिये अपनाई जाने वाली सावधानियों को भी अपनाने की बात कही। उन्हांने सेनेटरी नेपकिन निस्तारण मशीन छात्रावास में स्थापित करने के लिये लायन्स क्लब के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनियां ने भी छात्राओं से वार्तालाप कर उन्हें जीवन में पढ़-लिखकर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर लायन्स क्लब के पदाधिकारियों, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सुभाष मणी, मोर कंवर सहित छात्रावास की छात्राऐं उपस्थित थी।
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें