आवारा पशुओं को गौशालाओं मे संधारित किये जाने के व्यवस्था सुनिश्चित करे-जिला कलेक्टर - JALORE NEWS
Animal-Welfare-Fortnigh-from-14th-to-31st-January |
पशु कल्याण पखवाडा 14 से 31 जनवरी तक - Animal Welfare Fortnight from 14th to 31st January
जालोर ( 07 जनवरी 2021 ) जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि जिले में आवारा पशुओं को स्थानीय गौशालाओं में संधारित किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए जिससे आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने उक्त विचार शुक्रवार को जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। जिला कलेक्टर वृष्णि ने कहा कि पशुओ के लिए हरे चारे की व्यवस्था शहर के व्यवस्तम क्षेत्र में नहीं करके शहर से दूर स्थानीय उचित स्थान का चयन कर करने के निर्देश दिए ।
पशु पालन विभाग के सयुक्त निदेशक डॉ. पूनाराम मेंशन ने बताया कि जिले में पशु क्रूरता निवारण के रोकथाम के लिये जन-मानस में जागृति एवं पशु क्रूरता रोकथाम के उपाय को लेकर 14 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक पशु कल्याण पखवाड़ा मनाया जायेगा जिसमें जन-मानस को पशु क्रूरता निवारण के लिए प्रेरित किया जायेगा।
बैठक में मृत पशुओं के निस्तारण के लिए वैज्ञानिक विधि का उपयोग करने, नागरिको द्वारा पशुओं को आवारा छोडने पर पाबंदी लगाने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक में महावीर जीव दया गौशाला के अध्यक्ष मुलराज भण्डारी ने जीवों के प्रति दया भाव रखते हुए जीव हत्या नहीं करने के लिए जन-मानस को प्रेरित करने की बात कही।
इस अवसर पर प्रशान्त बोहरा, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आर.बी. सिंह सहित विभिन्न गौशालाओं के संचालक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें