जिला कलक्टर की अध्यक्षता में पर्यावरण की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Environment meeting held under the chairmanship of District Collector |
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में पर्यावरण की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 07 जनवरी 2022 ) जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि नगर परिषद सोलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट प्लान के माध्यम से पर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य करे। जिला कलक्टर ने पर्यावरण को वैश्विक समस्या बताते हुए बायो मेडिकल, वॉटर क्वालिटी मैनेजमेन्ट प्लॉन, नोईस पोल्यूसन, एयर क्वालिटी मैनेजमेन्ट प्लॉन को धरातल स्तर पर फलीभूत करना सुनिश्चित करावें।
सदस्य सचिव एवं उप वन संरक्षक यादवेन्द्र सिंह ने जिला पर्यावरण समिति एवं पर्यावरण प्लॉन के क्रियान्वयन के मूल्यांकन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सॉयल एण्ड़ एग्रीकल्चर लैण्ड मैनेजमेन्ट प्लॉन के बारे में जानकारी दी।
नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि सोलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के लिए 10 हैक्टयर भूमि आवंटन की गई है जिसमें नगर परिषद द्वारा बाउन्ड्री वॉॅल तथा रोड निर्माण की निविदा जारी कर दी है।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह कृषि विभाग के उप निदेशक आर.बी.सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें