कोरोना जागरूकता को लेकर पुलिस थाना बागरा ने निकाला फ्लैग मार्च , लोगों को किया जा रहा जागरूक JALORE NEWS
Police-station-Bagra-took-out-flag-march-regarding-Corona-awareness |
कोरोना जागरूकता को लेकर पुलिस थाना बागरा ने निकाला फ्लैग मार्च , लोगों को किया जा रहा जागरूक JALORE NEWS
जालोर ( 7 जनवरी 2022 ) हो जाओ सावधान , कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम हेतु महामारी सतर्क सावधान जन अनुसंधान को लेकर थाना बागरा क्षेत्रों में वाहन रैली का आयोजन कोविड-19 महामारी के नए वेरिएंट ओमीकॉन के बडते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के प्रचार करने हेतु ।
हर्षवर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देश अनुसार डॉ अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं हिम्मतसिंह वृताधिकारी वृत्त जालौर के सुपरविजन में तेजूसिंह थाना अधिकारी बागरा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के नेतृत्व में दिनांक 07.01.2022 को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का उपयोग करते हुए कस्बा बागरा, अकोली, सियाणा, चान्दना, भेटाला, नागणी व डुडसी में वाहन रैली कि जाकर राज्य सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के बारे में आमजन को फेसमार्क्स, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर, का उपयोग करने हेतु संपूर्ण जानकारी प्रदान कर समझाइस की गई
एक टिप्पणी भेजें