शीतकालीन किक्रेट प्रतियोगिता में भवरानी विजेता - JALORE NEWE
Bhavarani-Winner-in-Winter-Cricket-Competition |
शीतकालीन किक्रेट प्रतियोगिता में भवरानी विजेता - JALORE NEWE
जालोर ( 2 जनवरी 2021 ) प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भवरानी में रामदेव क्रिकेट क्लब द्वारा महाराणा प्रताप किक्रेट ग्रांउड में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पुर्वक पुरा हुआ प्रतियोगिता 26दिसम्बर से शुरू हुई प्रतियोगिता में कुल 20टीमों ने भाग लिया
आयोजक कर्ता देवी सिंह ने बताया सभी मुकाबले रोमांचक हुए और आज फाइनल मुकाबला भवरानी मेजबान व वेडीया के बिच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भवरानी मेजबान ने 10ओवर 113का लक्ष्य वेडिया को दिया लेकिन वेडिया टिम 101रन ही बना सकी भवरानी मेजबान ने यह मुकाबला 12रन से जित लिया भवरानी मेजबान ने लगातार दुसरी बार यह प्रतियोगिता जितनी पिछली बार भी भवरानी मेजबान ने प्रतियोगिता जिती थी
नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 13 मेडल जीत कर जालोर का नाम रौशन किया - JALORE NEWShttps://www.jalorenews.com/2022/01/13-jalore-news.html
फाइनल मुकाबले के मैं आफ द सोवलसिह राठौड़ रहे उन्होंने आलराउंड प्रदर्शन से भवरानी मेजबान को जिताया प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने पर सुर्य भंवर देव सिंह (भमसा)को मैन आफ द सिरीज का अवार्ड मिला इसी तरह विजेता टीम भवरानी मेजबान को tropy व नकद 11000 व उपविजेता टीम वेडीया को tropy व नकद 5000का ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया आयोजनकर्ता देवी सिंह सुर्य भंवर देव सिंह धनराज पटेल अशोक वैष्णव ने आयोजना सफलता पुर्वक पुरा करने पर सबका आभार जताया कार्यक्रम के दौरान देवी सिंह वैष्णव धनराज पटेल सुर्य भंवर देव सिंह अशोक राजपुरोहित सोवलसिह मुस्कान पटेल मोजूद रहे,!!
एक टिप्पणी भेजें