भीमपुरा स्टेशन मास्टर ने मोबाइल लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय - JALORE NEWS
Bhimpura-station-master-returned-the-mobile-and-showed-honesty |
भीमपुरा स्टेशन मास्टर ने मोबाइल लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय - JALORE NEWS
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालौर ( 2 जनवरी 2022 ) समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग के भीमपुरा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर ने ईमानदारी का परिचय दिया । दिनाक 2 जनवरी 2022 को समय में ईमानदार लोग बहुत कम ही देखने को मिलते हैं, पर जो ईमानदार है वो विरलें इंसान ही होते हैं और इन्हीं लोगों की ईमानदारी की वजह से दुनिया में और हमारे आस पास की दुनिया में एक दूजे का विश्वास बना हुआ है।
दरअसल आदर्श पब्लिक स्कूल खेडा (बोरटा) के स्टाफ जितेंद्र कुमार टेलर का महंगा एंड्रॉयड मोबाइल फोन रेलवे स्टेशन पर खो गया था। उक्त मोबाइल भीमपुरा रेलवे स्टेशन मास्टर कैलाश मीणा को मिला।
उन्होंने तुरंत ही मोबाइल मालिक जितेंद्र कुमार टेलर को बात कर कन्फर्म पता करके भीमपुरा रेलवे स्टेशन पर बुलाकर मोबाइल लौटा दिया।
जितेन्द्र कुमार टेलर ने स्टेशन मास्टर की ईमानदारीता देखकर अति प्रभावित हुए और अपना आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक गजेंद्र सिंह राव, व्यवस्थापक प्रवीण कुमार जीनगर, जितेंद्र कुमार टेलर, आसाराम चौधरी, गोयाराम पारीक और सोनू व्यास सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें