पिस्टल की नोक पर लूट, ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा - JALORE NEWS
Entering-the-shop-in-broad-daylight-threatened-the-minor |
दिनदहाड़े दुकान में घुसकर नाबालिग को धमकाया - Entering the shop in broad daylight, threatened the minor
जालोर ( 2 जनवरी 2022 ) जालोर में बेखौफ लुटेरों ने रविवार को दिनदहाड़े पिस्टल की नोक लूट की वारदात की। बदमाश पिस्टल लेकर एक दुकान में घुसे और वहां बैठी दुकानदारी की बेटी को धमकाते हुए काउंटर पर रखा बैग उठा लिया। लूट के बाद दुकान पर लोगों को धमकाते हुए गांव से निकलने लगे तो गांव वालों ने दोनों को घेरकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार आलासन निवासी दानाराम दोपहर में खाना खाने गए तो उसकी बेटी दुकान पर बैठी थी। इस दौरान दो लुटेरे कार लेकर आए। इनमें से एक के हाथ में पिस्टल थी। लुटेरे दुकान में घुसे और दानाराम की बेटी को पिस्टल से धमकाया। इसके बाद बैग, जिसमें 3-4 हजार रुपए थे, लूट लिया और भागने लगे। बालिका के चिल्लाने पर गांव वाले जमा हो गए और दोनों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों लुटेरों की जमकर पिटाई की और फिर सायला पुलिस को सौंप दिया।
आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी पुलिस
पुलिस ने दोनों के खिलाफ दानाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार दानाराम ने रिपोर्ट में बताया कि बदमाश ने पिस्टल की नोक पर धमकाते हुए दुकान से पैसे लूट लिए। पुलिस गिरफ्तार आरोपी नोसरा निवासी सद्दाम खां पुत्र अब्दुल खां और धीरा निवासी तेजसिंह भायल से पूछताछ करने में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें