कैमिकल से भरा टैंकर 1 घंटे तक जलता रहा:अनियंत्रित होकर पलटते ही लगी आग - JALORE NEWS
The-tanker-filled-with-chemical-kept-burning-for-1-hour |
कैमिकल से भरा टैंकर 1 घंटे तक जलता रहा:अनियंत्रित होकर पलटते ही लगी आग - JALORE NEWS
जालोर ( 2 जनवरी 2022 ) जालोर में नेशनल हाईवे-68 पर रविवार सुबह कैमिकल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें आग लग गई। सूचना पर चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंची और सांचौर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुलाई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले तक आग ने विकराल रूप ले लिया और टैंकर जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने करीब 1 घंटे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि टैंकर पलटते ही आग लगने से पहले ड्राइवर बाहर निकल गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
गुजरात से हरियाणा जा रहा था टैंकर
टैंकर में लिक्विड कैमिकल भरकर गुजरात के गांधीधाम से हरियाणा के सोनीपत जा रहा था। लेकिन नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर रणोदर सरहद में पलट गया। आग लगने से हाईवे पर करीब 1 घंटे तक जाम लग गया। इस दौरान दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को साइड कर हाईवे पर ट्रैफिक चालू करवाया।
एक टिप्पणी भेजें