CM की सर्वदलीय बैठक जारी, बढ़ेंगी पाबंदियां:नेता बोले- बच्चों के लिए स्कूल-कॉलेज में वैक्सीनेशन कैंप लगाएं - JALORE NEWS
CM-s-all-party-meeting-continues |
CM की सर्वदलीय बैठक जारी, बढ़ेंगी पाबंदियां:नेता बोले- बच्चों के लिए स्कूल-कॉलेज में वैक्सीनेशन कैंप लगाएं - JALORE NEWS
जयपुर ( 2 जनवरी 2022 ) CM गहलोत की सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस-बीजेपी नेताओं ने स्कूलों-कॉलेजों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने का सुझाव दिया। कहा गया कि स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएं ताकि 15 से 18 साल के बच्चों को जल्द वैक्सीन लग जाए और उन्हें संक्रमण का खतरा कम से कम रहे। उधर, सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने रात 11 से सुबह 5 के नाइट कर्फ्यू के इंपैक्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे कोई ज्यादा फायदा नहीं होता। इसकी जगह दूसरी व्यवस्था करनी चाहिए। रात में लोगों का आवागमन न के बराबर रहता है तो इसका क्या फायदा? भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को कंट्रोल करने पर जोर देना होगा। रविवार शाम तकरीबन 5:30 बजे शुरू हुई मीटिंग अभी चल रही है।
जयपुर सहित प्रदेश बड़े शहरों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी दलों के नेताओं, धर्म गुरुओं, NGO के प्रतिनिधियों से वीसी के जरिए हालात पर चर्चा कर रहे हैं। धार्मिक स्थलों को बंद करने पर धर्मगुरुओं की राय ली गई। कांग्रेस, बीजेपी, सीपीएम, बसपा नेता और कई सामाजिक कार्यकर्ता भी वीसी से जुड़े।
सरकारी कर्मचारियों और कोट्र्स में वर्क फ्रॉम होम करें
लोढा ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में कोट्र्स ने काम नहीं किया जबकि दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम का फार्मूला अपनाकर बहुत एक्टिवली काम किया। हम तीसरी लहर के वक्त इस बात पर जोर दें कि कोट्र्स चलें ताकि लोगों को समय पर न्याय मिल सके। हमें सरकारी कर्मचारियों को भी घर से काम करने के लिए अभी से तैयार कर एक अल्टरनेटिव व्यवस्था पर ध्यान देना होगा।
मनरेगा में काम 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन करने का सुझाव
लोढ़ा ने कहा, नेता प्रतिपक्ष को साथ लेकर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिलें और अकाल प्रभावित इलाकों में नरेगा के काम 100 दिन से बढाकर 150 दिन करने का प्रावधान कराने पर जोर डालें।
बैठक के बाद आ सकती है सख्त गाइडलाइन
माना जा रहा है कि गृह विभाग रविवार को ही नई गाइडलाइन जारी कर सकता है। इसमें सख्ती बढ़ाई जा सकती है। स्कूल और कॉलेजों को बंद करने या 50 फीसदी स्टूडेंट्स को ही बुलाने का प्रावधान किया जा सकता है। तीन दिन पहले CM के साथ ओपन मीटिंग में हेल्थ मिनिस्टर सहित ज्यादातर मिनिस्टर्स ने दो सप्ताह के लिए स्कूल-कॉलेज बंद करने का सुझाव दिया था। 15 से 18 साल तक के बच्चों के 3 जनवरी से होने वाले वैक्सीनेशन के अनुसार फैसला हो सकता है। इसमें केवल वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को स्कूल बुलाने का विकल्प भी रखा जा सकता है। नई गाइडलाइन में धार्मिकस्थलों को बंद करने पर विचार किया जा सकता है।
सबकी सलाह से फैसला करना चाहती है सरकार
सीएम ने कहा कि पहली और दूसरी लहर के समय भी हमने सबकी राय से फैसले किए थे। प्रदेश की जनता ने भी इसलिए साथ दिया। सबकी राय से फैसले होते हैं तो उन्हें लागू करना आसान होता है। धर्मगुरुओं से राय लेंगे कि धार्मिक स्थल बंद करने पर उनका क्या मूड है, फिर फैसला करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें