कोविड टेस्ट के लिए शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
Camp-organized-for-covid-test |
कोविड टेस्ट के लिए शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 25 जनवरी 2022 ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर में चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण के कोविड जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि शिविर के दौरान कोविड 19 को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा कोविड जांच के लिए सेंपल लिये गये।
Camp organized for covid test - JALORE NEWS
JALORE (January 25, 2022) According to the instructions of the Chairman of the District Legal Services Authority and the District Judge, a camp was organized in the premises of the District Legal Services Authority on behalf of the team of the Medical Department for the Kovid investigation of judicial officers, employees and advocates.
Virendra Kumar Meena, Secretary, District Legal Services Authority said that during the camp, samples were taken by the team of Medical Department for testing of Kovid following the guidelines issued by the government regarding Kovid 19.
एक टिप्पणी भेजें