एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दिया , जालोर के आहोर मिले 2 बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव मिली - JALORE NEWS
Corona-knocked-once-again |
एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दिया , जालोर के आहोर मिले 2 बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव मिली - JALORE NEWS
जालोर ( 9 जनवरी 2022 ) कोरोना के केस सामने आ चुके थे , लेकिन अब जालोर में भी मरीज मिलने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में अब कोरोना केस हो चुके हैं । रविवार को करीब 1400 से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई थी , इसमें दो बालिकाएं पॉजिटिव आई हैं । यह दोनों बालिकाएं 15 व 16 वर्ष की हैं । मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम सतर्क होते हुए दोनों को होम आईलोशन कर दिया हैं । दोनों बालिकाओं के सर्दी जुकाम होने पर कोरोना सैंपल लिया गया था , जिसमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल गई । लंबे समय से राहत की सांस ले रहे जालाेर में एक बार फिर काेराेना ने दस्तक दे दी है। जिसको लेकर अब और जालोरवासियों को सतर्क रहने की जरूरता है , जिले में रविवार को एक साथ 2 बालिकाओं काेराेना पॉजिटिव मिलने से चिकित्सा विभाग और प्रशासन में हडकंप मच गया है।
प्रशासन ने अब बढ़ाई सख्ती
लंबे समय से राहत की सांस ले रहे जालाेर में एक बार फिर काेराेना ने दस्तक दे दी है। जिसको लेकर अब और जालोरवासियों को सतर्क रहने की जरूरता है इसको लेकर जालोर प्रशासन ने अब बढ़ाई सख्ती कभी आदेश जारी हो सकतें है । इससे पहले शहर में पाए गए मामले ठीक हो चुके हैं । और जालोर ज़िला ग्रीन ज़ोन में दिखा रहा था , यहीं कि मतलब जालोर जिले कोरोना से मुक्त हो गया था लेकिन एक बार फिर पॉजिटिव मामला आने के बाद हड़कंप मच गया. ऐसे में प्रशासन की ओर से सख्ती की जा सकतें है.
एक टिप्पणी भेजें