जावेद हबीब का पोस्टर हटाकर कालिख पोथी - JALORE NEWS
Soot-paper-by-removing-Javed-Habib-s-poster |
जावेद हबीब का पोस्टर हटाकर कालिख पोथी - JALORE NEWS
जालोर ( 9 जनवरी 2022 ) रविवार को सेन समाज, सेन सलून एसोसिएशन, युवा सेन समाज वीरमभूमि जालोर, श्री नारायणी सेना के नेतृत्व में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो जिसमें फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के द्वारा एक महिला के बाल कट करते समय उसके ऊपर थूकना एवं उससे अभद्रता करने के विरोध में नारी शक्ति के सम्मान में जालोर मुख्यालय पर अध्यक्ष वीरेंद्र सेन खवासपूरा के नेतृत्व में जालोर जोषी सर्कल के पास स्थित एक सलून की शॉप पर लगे जावेद हबीब के पोस्टर के सामने जाकर उस पोस्टर को उतरवाकर कालिख पोथकर विरोध प्रदर्शन पोस्टर हटाया गया।
इस मौके पर नारायणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष पी बी सेन करड़ा ने बताया की जिस तरह से जावेद हबीब ने महिला के साथ जो अभद्रता करी है वह माफी लायक नहीं है हमें सेन समाज के दुकानों को ज्यादा तवज्जो देने चाहिए । इस मौके पर युवा सेन समाज वीरमभूमि जालोर के अध्यक्ष प्रवीण सेन जालोर सहित राजकुमार सेन हरजी, राकेश सेन गुड़ा बालोतान, जोगेश सेन रायथल, दीपेश सेन दिगाव, मुकेश सेन डूडसी, रमेश सेन गुड़ा बालोतान, विजय सेन तख्तगढ़, ओमप्रकाश सेन हरजी, कई समाज बन्धु मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें