नमो एप्प का मंडल स्तर पर कि बात , महिला मोर्चा की वर्चुअल बैठक आयोजित - JALORE NEWS
Discussion-about-Namo-App-at-the-Mandal-level |
नमो एप्प का मंडल स्तर पर कि बात , महिला मोर्चा की वर्चुअल बैठक आयोजित - JALORE NEWS
जालोर ( 23 जनवरी 2022 ) भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी सुजाता की अध्यक्षता में देश के सभी प्रदेश एवं राजस्थान प्रदेश के व जिलों की प्रदेश सोशल मीडिया टीम
की बैठक का आयोजन वर्चुअल बैठक के साथ में हुई जिसमें नमो एप्प का मंडल स्तर पर कार्यक्रम करने एवं माइक्रो डोनेशन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयीं।
ओर प्रभारी सुजाता ने बताया कि देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बहुत ही जल्दी देश की महिलाओं के साथ कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए वर्चुअल बैठक को संबोधित करेंगे जिसमे प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर तक की महिला पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे । जिसमें एक लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे ।
वर्चुअल बैठक में राजस्थान से महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अल्का मूदडा, सोशल मीडिया प्रभारी डॉ पुजा अग्रवाल,जालोर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी एवं स्टेट एवं डिस्ट्रिक्ट लेवल की टीमों से अनुराधा , शोभल , चित्रा ,सिपल वैष्णव , शिखा ,वंदना , सुमन छाजेड सहित कई महिला मोर्चा की पदाधिकारी उपस्थित रही ।
एक टिप्पणी भेजें