नेशनल प्रतियोगिता में मैडल जीतकर जालोर आने पर जिला कलेक्टर ने खिलाड़ियों स्वागत किया - JALORE NEWS
District-Collector-on-coming-to-Jalore-after-winning-the-medal-in-the-national-competition |
नेशनल प्रतियोगिता में मैडल जीतकर जालोर आने पर जिला कलेक्टर ने खिलाड़ियों स्वागत किया - JALORE NEWS
जालोर ( 10 जनवरी 2022 ) जालोर के किकबोक्सर द्वारा नेशनल प्रतियोगिता में मैडल जीतकर जालोर आने पर जिला कलेक्टर नम्रता वर्षणी ने खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया ।
किक बॉक्सिंग कोच भागीरथ गर्ग ने बताया कि जालोर के किकबोक्सर ने जोधपुर में आयोजित हुई 25 वी राष्ट्रीय सीनियर ,जूनियर व सब जूनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 13 मैडल जीतकर जालोर आने पर जिला कलेक्टर न्रमता वृष्णि ने खिलाड़ियों को मैडल पहनाकार सम्मानित किया एवम इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे ही जालोर का नाम रोशन करते हुए अपने खेल को निखारने की आवश्यकता है ,
जिला कलेक्टर ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल के लिए आवश्यक सामग्री की आवश्यकता को जल्द ही पूरा किया जाएगा ,
उन्होंने कहा कि खेल स्थल भगतसिंह स्टेडियम में खेल से संबंधित आवश्यकता को जल्द पूरा किया जाएगा एवम खिलाड़ियों को खेल सम्बन्धित आवश्यकता की कोई कमी नही आने देंगे ,उन्होंने जल्द ही प्रेक्टिस स्थल पर आकर खेल सम्बंधित उपकरणों की आवश्यकता की जानकारी करेंगे।
संघ के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मैडल विजेता खिलाड़ी में 6 गोल्ड जिसमे हितेश सोंलकी,गणपत कुमार भाटी,अनिल कुमार जाट,दीपिका पुरोहित,मुकेश कुमार,दुष्यन्त कुमार,2 सिल्वर मेडल जिसमे हर्षवर्धन सिंह,गौरव गर्ग, व 5 कास्य पदक जिसमे छायांक गर्ग, ओजस्वी गर्ग, चीराग गर्ग, भेरूपाल व प्रकाश परमार को जिला कलेक्टर ने मैडल पहनाकार सम्मानित किया एवम सभी को आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला,टीम मैनेजर ओमप्रकाश गर्ग , तलवारबाज़ी संघ के मनोहर राणा ,कैलाश कुमार सहित खेल संघ के पदाधिकारी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें