राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी मनाई - JALORE NEWS
Do-not-consider-daughter-as-a-burden-this-is-the-basis-of-life |
बेटी को मत समझो भार, ये तो है जीवन का आधार - Do not consider daughter as a burden, this is the basis of life
जालोर ( 24 जनवरी 2022 ) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य केन्द्रो पर गर्भस्थ शिशु की लिंग जांच नहीं करवाने की शपथ ली गई साथ ही प्रचार वाहन के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि सोमवार 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्र एवं सभी सोनोग्राफी सेंटर पर कन्या भ्रुण हत्या रोकने के लिए आमजन को जागरूक किया गया साथ ही बेटी बचाओ और भ्रुण लिंग जाँच नहीं कराने की शपथ दिलाई गई।
प्रचार वाहन के माध्यम से किया आमजन को जागरूक।
सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर प्रचार वाहन के माध्यम से आमजन को गर्भस्थ शिशु की लिंग जांच नही करवाने एवं कन्या भ्रुण हत्या रोकने तथा पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत मुखबिर योजना के बारे मंे जानकारी प्रसारित कर आमजन को जागरूक किया गया।
मुखबिर योजना के तहत तीन लाख का ईनाम।
पीसीपीएनडीसी समन्वयक शंकर सुथार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुखबिर योजना के तहत भु्रण लिंग परीक्षण में लिप्त व्यक्तियों, केन्द्रो के बारे में सत्य सूचना पर 3 लाख रूपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। मुखबिर योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त सूचना पर सफल डिकॉय कार्यवाही होने पर प्रकरण पंजीबद्व होने के तुरंत बाद मुखबिर को 50 हजार, गर्भवती महिला को 50 हजार एवं गर्भवती महिला के सहयोगी को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि तथा दुसरी किस्त माननीय न्यायालय में अभियोजन पक्ष के बयान के बाद मुखबिर को 50 हजार, गर्भवती महिला को 1 लाख एवं गर्भवती महिला के सहयोगी को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है। डिकॉय कार्यवाही में शामिल लोगो की पहचान गोपनिय रखी जाती है। पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण कानूनन अपराध है। आप भी जागरूक नागरिक का फर्ज निभाते हुए मुखबिर बन इस अभियान का हिस्सा बनें। भु्रण लिंग परीक्षण की सूचना वाट्सअप नं. 9799997795 या ईमेल pcpndt.bureau@gmail.com अथवा टोल फ्रि न. 104/108 पर कॉल करें।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा असीम परिहार, हेमेन्द्र व्यास, मोहनलाल बामणिया, आयुमान सिंह, भोमाराम चौधरी, केसर सिंह राव, नरेश कुमार अभिमन्यु सिंह, इमरान बेग, भैराराम, ललीत कुमार, अर्जुन कुमार, दिपक गोयल, जोगेन्द्र कुमार, कृष्णपाल, गुलाम अहमद, निरंजन, वसनाराम, रविन्द्र कुमार एवं कई जन मौजुद थे।
एक टिप्पणी भेजें