Jalore News
वैक्सीन को लेकर युवाओं में उत्साह बरकरार - JALORE NEWS
Enthusiasm-remains-among-the-youth-about-the-vaccine |
वैक्सीन को लेकर युवाओं में उत्साह बरकरार - JALORE NEWS
जालौर ( 15 जनवरी 2022 ) उम्मेदाबाद कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उम्मेदाबाद शुक्रवार को करो ना नेशन से सुरक्षा को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से 15 से 18 आयु युवाओं आदर्श राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उम्मेदाबाद मैं वैक्सीन किया गया शारीरिक शिक्षक रमेश कुमार परमार ने बताया कि शुक्रवार को 15 से 18 आयु तक तक पात्र और रखने वाले विद्यार्थियों का वैक्सीन नेशन किया गया कंप्यूटर उमेद सिंह बताया कि शनिवार को गाय गाइड लाइन के अनुसार 15 से 18 आयु तक 75 बालक बालिका का टीकाकरण किया गया है जिसमें व्यक्ति लगवाने में विद्यार्थियों में खास उत्साह देखा का नजर कंप्यूटर उमेद सिंह आशा सहयोगिनी वरिष्ठ अध्यापक कैलाश चंद्र अध्यापक जफर खान सीता चौधरी एएनएम सभी मौजूद थे
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें - wa.me/+918239224440
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें