रविवार को लॉकडाउन में , फल सब्जियां एंव दवाई की दुकानें खुली रहेगी - JALORE NEWS
Sunday-in-lockdown-Fruits-vegetables-and-medicine-shops-will-remain-open |
रविवार को लॉकडाउन में , फल सब्जियां एंव दवाई की दुकानें खुली रहेगी - JALORE NEWS
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालौर ( 15 जनवरी 2022 ) राज्य सरकार के आदेशानुसार जालोर जिले के जसवंतपुरा पंचायत समिति के मोदरान क्षैत्र में साप्ताहिक लॉकडाउन को लेकर हर रविवार सम्पुर्ण लॉकडाउन रहेगा जिसमे दूध , फल - सब्जियां एवं अतिआवश्यक दवाईओं की दुकानें खुली रहेगी ।
कोरोना गाईड लाईन को लेकर मोदरान स्टेशन पर श्री रोकडीया हनुमान मंदिर में स्टेशन पर दुकान वाले सभी व्यापारियों की बैठक का आयोजन कर तहसीलदार जसवंतपुरा मेहराराम ने बताया कि गृह विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार प्रत्येक रविवार को कफ्र्यू के दौरान कुछ समयानुसार दूध , फल - सब्जियों की दुकानें खुली रहेंगी बाकी सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगी और जो भी दुकानदार कोरोना गाईड लाईन का उल्लघंन करते पाया गया तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा ।
इस के लेकर मोदरान स्टेशन पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चौकी प्रभारी मोदरान सुरेन्द्र सिंह राव , कांस्टेबल राकेश पुनिया, धीरज सिंह राजावत, नायब तहसीलदार मेहरा राम , एडवोकेट जितेंद्र सिंह मोदरान , व सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें