रेल यात्रीयो क़ो नही मिल रही मूलभूत सुविधाएं , रेन बसेरा नही होने से रेल यात्रीयो परेशान JALORE NEWS
Rail-passengers-are-not-getting-basic-facilities |
रेल यात्रीयो क़ो नही मिल रही मूलभूत सुविधाएं , रेन बसेरा नही होने से रेल यात्रीयो परेशान JALORE NEWS
जालौर ( 15 जनवरी 2022 ) जालौर जिले मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन पर कई समस्याओ का सामना करना लड़ रहा है जालोर रैल्वे स्टेशन से लगभग ग्रामीण आस पास क़े लोग अपना इलाज कराने क़े लिए पालनपुर, डिसा, गूजारात सहित रेल मार्गो से यात्राएं करते है
इस तस्वीर मैं आप देखा सकते है कि किस प्रकार अभियान चला रही है साफ दिखाई दे रहा है |
लेकिन रेल का समय रात्रि क़ो रेल का आना जाना होता है ऐसे में रैन बसेरा नही होने से यहां पर रेलवे यात्रीयों को भारी परेशानियों उठानी पडती है ,यहां पर जरूरता है रैन बसेरा होना, क्योंकि जालौर शहर में जोधपुर ,पाली , जैसलमेर , बिकानेर , जयपुर , नागोर , मेडता सिटी, बाडमेर , भीलडी , पालनपुर , डिसा , मुम्बाई , बैंग्लोर , अमदाबाद के यात्रियों के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशन है। ऐसे में यहां काफी यात्रियों का आना जाना भी रहता है । यहां पर बिमार पडने पर जोधपुर , यहां डिसा , पालनपुर , अमदाबाद में डॉक्टर को दिखाने के लिए जाना पडता है ।
इसके चलतें रेलवे स्टेशन के बाहर से आने वाले रेलवे यात्रीयों को यहीं पर सोने को मजबुर होता है । जिसके चलते यात्रियों को रात यही पर गुजरनी पडती है ,यहां तक कि रेलवे स्टेशन के अंदर भी रैन बेसरा का बोर्ड नही लगा होने के कारण उनको जानकारी प्राप्त नही होती है । ऐसे में यात्री रैन बेसरा की सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे, एक रात यात्री स्टेशन परिसर में गुजार देता है ।
रेल यात्रीयो क़ो रेल का इंतजार कारण वो भी सर्दी की रात में काटना मुश्किल भरा रहता है |
वहीं पर बना शहिद स्मारक शहीद के नाम से बना शहिद स्मारक पार्क के ऊपर एक बैनर जरूर लगा हूआ है । परंतु रात्रि होने के कारण उसकी ओर ध्यान नही जाता है ,जिसके चलते यहां रोजाना यात्री फर्श पर बिस्तर लगाकर ऐसी कड़काडाति ठंड मै सोते नजर आते है , रेलवे स्टेशन पर हर दिन अधिक संख्या में यात्रियों का आवागमन होता रहता है।
रेलवे स्टेशन पर रात्रिकाल में रैन बसेरा बना जाता है क्योंकि रेलवे स्टेशन में इन दिनों रात्रि में यात्रियों की तुलना में बाहरी लोगों का ज्यादा कब्जा रहता है । कुछ यात्री भी ऐसे आते हैं जिनका यहां पर कोई रिश्तदार और जान पहचान वाले नही रहता है । जिसे उन्हें फर्श पर सोना पडता है । ऐसे में सर्दी की रात यहां पर काटना मुश्किल भरा रहता है।
जालोर मुख्यालय पर रेल गाडी का इंतजार करते हूआ यात्रियों रात्रि के समय |
ऐसे में यहां आने वाले यात्रियों को असुविधा होती है। सबसे ज्यादा मुसीबत उस वक्त उठानी पडती है जब सर्दी का मौसम हो , सर्दी अधिक होने क़े कारण समस्याएं हो रही है, और साथ में जब महिलों यहां पुरूष के पास में छोटा सा एक बच्चा हो उन्हे बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए सिर पर ढकाने कौई नही हो तब बडी मुश्किल का सामना करना पड़ता है , और जो बालक - बालिकाऔं पढाई करती है , उन्हे बच्चों के लिए देने के लिए बाहर से जब जालोर में परिक्षा का सेंटर होने क़े कारणा , तब भी मुसीबत झेलना पड़ती है , साथ ही साथ में कहीं बाहर ऐसा भी होता है कि ट्रेन के इंतजार में स्टेशन परिसर में सो जाते है,
कभी ट्रेन 5 से 6 घंटे लेट या पूरी रात ट्रेन नहीं आने पर लोगों को यह मुसीबत झेलना पड़ती है। जालौर मुख्यालय पर कुल तीन रैन बसेरा स्थापित है। उनमें सें एक वर्तमान में बंद पडा है । रेलवे स्टेशन के बाहर जो कहिं साल पहले स्थापित किया गया था यहां रैन बसेरा सिर्फ नाम का बना हूअा है ।
रात के समय मोबाईल पर टाईम पास के रात का समय बिताया हूआ रात्रि समय -- 01 : 30 बजे का कवरेज |
इसका लाभ किसी को नही मिला रहा है । वहां वर्तमान में खंडित हो गया है । और दो कमरा उसके अंदर बना हुआ है । यहां वर्तमान में रैन बसेरा बंद पडा है । दुसरा रैन बसैरा रेलवे स्टेशन से 1 किलीमीटर दूर वीरम मंच के पीछे नगर परिषद् के बाहर , और तीसरा रैन बसैरा रेलवे स्टेशन से 2 किलीमीटर दूर प्राईवेट बस स्टैण्ड के अंदर रेन बसेरा बनाया हूआ है ।
जोकि इतना दुर कोई आने को तैयार नही है । यहां तक किया लेकिन अनजान यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं होने से , ऐसे में यात्री स्टेशन परिसर में ही फर्श पर सोकर रात गुजार देते है । जालोर जिला प्रशासन और राज्य सरकार कि कहीं ना कहीं कमी रही होगी जिसके चलता आज भी जालोर जिला हर क्षेत्र में पिछले वर्ग में गिना जाता है ।
रेल गाडी का समय 2 बजै अाती है जो जोधपुर जाने के लिए यात्रियों परेशान दिखा |
वर्तमान में भी जनगणना के अनुसार संख्या बढाती जा रही है । नहीं यहां पर रेलवे विभाग किसी प्रकार से सक्रिय नजर आ रहा है ।रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन बिलकुल भी गंभीर से नहीं रहें है । नही प्रशासन से तरफ ध्यान दे रहा है ।इसकों लेकर कदम उठाने को तैयार नहीं है ।
ऐसे में रेलवे प्रशासन की लापरवाही यात्रियों की सुरक्षा के लिए काफी गंभीर खतरा है। रेलवे स्टेशन पर हर रोज करीब काफी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। इसके चलते ( यात्रियों ) लोगौं को आशियाना नही मिलने से भारी परेशानियों उठानी पडती है । यहां तक अधिक सर्दी के प्रभाव से मौत होने की संभावना रहती है क्योकि दिन की अपेक्षा रात में अधिक सर्दी रहती है ।
रेलवे स्टेशन पर रात को अंधेरे में चोर भी सक्रिय हो जाते है। ऐसे में सामान चोरी होने का भी खतरा बढा जाता है । जिसे रात को आने वाले यात्रियों को भी परेशानी होती है। अगर रात के समय में चोरी हो जाए तो भी पकडा मुश्किल हो जाती है । क्योंकि सीसीटीवी कैमरा नही होने के कारण यहा पर भी सीसीटीवी कैमरा भी जरूरी है ।
क्योकि ठोस सबूत के तौर पर सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज काफी अहम होती है। रेलवे स्टेशन पर हर प्रकार की हलचल कैमरे में कैद हो जाती है। इसके अलावा लूटपाट, चोरी, छेड़छाड़, स्नेचिंग और मारपीट जैसी घटनाओं में अंजाम देने वाले की पहचान कर उन्हें आसानी से पकड़ा जा सकता है।
रेल यात्रीयो क़ो नही मिल रही मूलभूत सुविधाएं , रेन बसेरा नही होने से रेल यात्रीयो परेशान JALORE NEWS |
नगर परिषद् ने सभी प्रकार के मुसाफिरों के लिए रेन बसेरा बनवाया है। और अभियान भी चला रही है ताकि बाहर से आने वाले लोग इसमें आराम कर सकें। यहां पर बोर्ड नही लगा होने से सुविधाओं की कमी के चलते यहां से सफर करने और यहां पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. । इस बात से अनुमान लगा जा सकता है कि जालोर जिला प्रशासन और राज्य सरकार कितनी सक्रिय से कार्य कर रही है । विकास को लेकर आप इस बात से अनुमान लगा सकते है ।
जब हम रेलवे विभाग के कर्मचारी से इसको लेकर बात करनी चाहि तो वहां किसी प्रकार जवाब देना उचित नही समझा और कहां कि आप जोधपुर रेलवे मण्डल में जाकर सम्पर्क करों , इसकी जानकारी वहां पर मिल गयी , हमे पास में इसकी उपलब्ध में कोई जानकारी नही है । यहां हमारे अंदर में नही आते है । इसलिए हम किसी प्रकार से जवाब नहीं दे सकते है ।
साधु महाराजा रेल का इंजन्तार करते हूआ , रेन बसैरा नही होने से परेशान नज़र आए -- कैमरामैन- श्रवण कुमार औड |
👇👇👇👇
सम्पर्क करें - आन वन what saap wa.me/+918239224440
पत्रकार श्रवण कुमार औड़ ( कवरेज में )
( मोबाईल नंबर 82392-24440 ) wa.me/+918239224440
एक टिप्पणी भेजें