गुरुवार को भवरानी में होगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
Free-eye-checkup-camp-will-be-organized-in-Bhavarani-on-Thursday |
गुरुवार को भवरानी में होगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 25 जनवरी 2022 ) आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल जालौर और स्वर्गीय छगनी देवी धर्मपत्नी हरिराम चौधरी भवरानी के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन दिनांक 27 जनवरी गुरूवार को प्रातः 9:00 से 2:00 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवरानी में रखा गया है।
इस शिविर में सभी मरीजों की आंखों की जांच निशुल्क की जाएगी सभी मरीजों को दवाइयां व चश्मा निशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा। साथ ही ऑपरेशन योग्य सभी मरीजों का ऑपरेशन श्री आदिनाथ पत्र ग्लोबल आई हॉस्पिटल केशवना रोड जालौर में प्रसिद्ध फेंको सर्जन एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित मोहन द्वारा किया जाएगा।
आप सभी से अनुरोध है कि मानव सेवा के पुनीत कार्य की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को देवें एवं शिविर शविर में आने हेतु एवं शिविर में नेत्र चिकित्सा से लाभान्वित होने हेतु प्रेरित करे।
एक टिप्पणी भेजें