Jalore News
मनी वाइज वित्तीय साक्षरता अभियान द्वारा दी गई जानकारी - JALORE NEWS
Information-provided-by-Money-Wise-Financial-Literacy-Campaign |
मनी वाइज वित्तीय साक्षरता अभियान द्वारा दी गई जानकारी - JALORE NEWS
जालोर ( 8 जनवरी 2022 ) भीनमाल के निकटवर्ती जुंजाणी गांव में स्थित दुदलाई नाड़ी में वित्तीय साक्षरता केन्द्र द्वारा वित्तीय साक्षारता लेकर लोगो को जागरूक किया गया।
मनी वाइज ब्लॉक कोडिनेटर रमज़ान खान ने बताया कि मनी वाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र एव भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाया जा रहा वित्तीय साक्षरता केन्द्र के तत्वाधान में एरिया मैनजर मुमताज पठान,सेन्टर मैनेजर भवंर लाल के निर्देशानुसार जुंजाणी गांव के दुदलाई नाड़ी में वित्तीय साक्षरता के केम्प का आयोजन किया गया।
जिसमे आम लोगो को बैंक की योजना के लाभ मिल सके ।
लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गई ओर लोगो को अपील की गई कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा अवश्य करवाने की अपील की गई इनके बाद फुजूल खर्च नही करके बचत के उपाय बताया गया।
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें