आज मनाया जाएगें राजस्थान यूनिवर्सिटी की स्थापना के 75 साल पूरे - JALORE NEWS
75-years-of-establishment-of-Rajasthan-University |
आज मनाया जाएगें राजस्थान यूनिवर्सिटी की स्थापना के 75 साल पूरे - JALORE NEWS
जयपुर ( 8 जनवरी 2022 ) देश के बड़े शिक्षा संस्थानों में शुमार राजस्थान विश्वविद्यालय 8 जनवरी को 76वां स्थापना दिवस मनाएगा। आरयू की स्थापना 8 जनवरी 1947 को हुई और देश 15 अगस्त को आजाद हुआ था। अंग्रेजी शासनकाल में स्थापित होने वाला आखिरी विश्वविद्यालय है। पहले इसका नाम राजपूताना यूनिवर्सिटी था। 1956 में राजस्थान विश्वविद्यालय हुआ। 22 महाविद्यालयों से शुरू इस विवि से 598 कॉलेज संबद्ध हैं। 2.50 लाख के अनुदान से शुरू हुए विश्वविद्यालय का बजट 440 करोड़ पहुंच गया है।
स्वतंत्रता से पहले जयपुर रियासत के प्रधानमंत्री मिर्जा स्माइल और उनके उत्तराधिकारी वीटी कृष्णमाचार्य के प्रयासों से 8 जनवरी 1947 को विवि बना।
300 एकड़ जमीन दी है राजपरिवार ने
5.5 लाख छात्र अभी हैं यहां।
1016 पद हैं टीचिंग स्टाफ के
प्रथम गवर्नर जनरल सी. राजगोपालाचारी ने 20 फरवरी 1949 को विवि की नींव रखी थी। वर्तमान में कुलपति प्रो. राजीव जैन हैं।
कभी देशभर के टॉप-5 में शुमार होता था हमारा राजस्थान विश्वविद्यालय
प्रो. आरके कोठारी, पूर्व वीसी (यहीं छात्र, प्रोफेसर, प्रिंसिपल और वीसी भी रहे)
मेरा सौभाग्य ही है कि मैंने इसी विवि में पढ़ाई की और फिर यहीं कुलपति बना। 1975 में मैंने यहां एमकॉम में एडमिशन लिया था और 1978 में एमफिल में टॉप किया। नवंबर 1978 में सहायक प्रोफेसर बना। एक बार नैक की टीम यहां आई थी।
कन्वीनर प्रो. एलएस राठौड़ ने विवि का दौरा करने के बाद कहा था...मैंने 250 विश्वविद्यालय देखे हैं पर यहां जैसा एलुमिनाई कहीं नहीं। मेरे सेवा काल में यूनिवर्सिटी में 16 कुलपतियों का कार्यकाल रहा। एक समय था जब इसकी गिनती देश के टॉप 5 विश्वविद्यालयों में होती थी। यहां करीब 1100 शिक्षक होते थे। लेकिन आज यूनिवर्सिटी का क्षेत्राधिकार सिर्फ जयपुर और दौसा में ही सीमित रह गया है।
राजस्थान विश्वविद्यालय ने वैसे तो कई नायाब हीरे इस माटी को दिए हैं। कुछ चेहरे तो विश्व पटल पर भी छाए रहे
भैरोसिंह शेखावत, पूर्व उपराष्ट्रपति
अरविंद पनगढ़िया, पूर्व उपाध्यक्ष, नीति आयोग
डीबी गुप्ता, पूर्व सीएस, राजस्थान
नवल किशोर, पूर्व राज्यपाल
शुचि शर्मा, पूर्व उच्च शिक्षा सचिव
प्रो. बीएम शर्मा, पूर्व चेयरमैन, RPSC
प्रो. केएल शर्मा, पूर्व वीसी, आरयू
मयंक सिंह, सबसे कम आयु में जज
अवनी लेखरा, गोल्ड मेडलिस्ट
इरफान, फिल्म अभिनेता
आरयू का स्थापना दिवस व दीक्षांत समारोह आज; शारीरिक शिक्षा के 2, दर्शनशास्त्र के 1 को डी. लिट, 113 विद्यार्थियों को गोल्ड मिलेगा
राजस्थान विश्वविद्यालय का 31वां दीक्षांत समारोह और 76वां स्थापना दिवस शनिवार को वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र समारोह की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षामंत्री राजेंद्र यादव होंगे। ऑनलाइन समारोह सुबह 11:30 बजे से आरए पोद्दार प्रबंध संस्थान में आयोजित होगा। समारोह में शारीरिक शिक्षा विभाग के 2, दर्शनशास्त्र के 1 छात्र को डी लिट और विभिन्न परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 113 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। कुलपति प्रो. राजीव जैन ने बताया कि समारोह कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा।
देश की कई यूनिवर्सिटी को दिए वाइस चांसलर
इस विश्वविद्यालय से निकले विद्यार्थी देश के कई विश्वविद्यालयों में कुलपति पद तक पहुंचे हैं। इनमें बनारस हिंदु विवि के प्रो. इकबाल नारायण, कोटा यूनिवर्सिटी के वीसी व आरपीएससी के पूर्व चैयरमेन प्रो. बीएम शर्मा, उदयपुर विवि के वीसी प्रो. जेपी शर्मा, लखनऊ और गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. अशोक कुमार, गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. वीसी त्रिवेदी, दिल्ली और जोधपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. वीआर मेहता, कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. नरेश दाधीच भी यहीं के स्टूडेंट रहे हैं।
पहला विवि जहां विद्यार्थियों का 7 लाख का दुर्घटना बीमा
विवि के पीआरओ डॉ. भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि विवि ने अभिनव पहल की और यहां पढ़ाई कर रहे नियमित विद्यार्थियों का 7 लाख का दुर्घटना बीमा कराया। ऐसा करने वाला देश का पहला विवि है। दुर्घटना में घायल होने पर 70 हजार चिकित्सा सहायता भी दी जाती है। अब तक 1.50 करोड़ की सहायता दी जा चुकी।
एक टिप्पणी भेजें