चिरंजीवी बीमा योजना में परिवार को जोडने में एनजीओ भी करेगें मदद " हिस्सेदारी के लिये कलेक्टर की अनुशंसा जरुरी " - JALORE NEWS
NGOs-will-also-help-in-joining-the-family-in-Chiranjeevi-Bima-Yojana |
चिरंजीवी बीमा योजना में परिवार को जोडने में एनजीओ भी करेगें मदद " हिस्सेदारी के लिये कलेक्टर की अनुशंसा जरुरी " - JALORE NEWS
जालोर ( 8 जनवरी 2022 ) मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वचिंत परिवारजनों को जोडने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं । जहां कार्मिकों को पांच परिवार जोडने पर 500 / - रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही हैं , वहीं अब इस कार्य को करने के लिए गैर सरकारी संस्थानों ( एनजीओ ) को भी अवसर दिया गया हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जालोर डॉ . जी . एस . देवल ने बताया कि फील्ड स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत गैर सरकारी संस्थान जिनका पंजीयन सोसायटी पंजीयन एक्ट 1958 के तहत हुआ हो , वे इस अभियान से जुड़ सकता हैं ।
इसके लिये बीमा योजना से जोड़ने वाले परिवार के साथ एनजीओ की भी जानकारी भी ऑनलाईन ही देनी होगी । एनजीओ संचालक का जनआधार कार्ड होनो आवश्यक रहेगा । ताकि प्रेरक राशि सीधे उनके खाते में प्रेषित की जा सके । इसके लिये एनजीओ को मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अभियान में हिस्सेदारी के लिये कलेक्टर की अनुशंसा लेना जरुरी होगा । कलेक्टर की अनुशंसा के बाद ही वंचित परिवारों को मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने का कार्य कर सकेगें ।
राजस्थान सरकार की इस महत्वकांशी योजना का उद्देश्य यही हैं कि जिले के समस्त परिवार मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ सके ।
एक टिप्पणी भेजें