कायाकल्प योजना के तहत राज्य स्तरीय टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण - JALORE NEWS
Inspected-health-facilities-in-MCH-and-trauma-center |
एमसीएच व ट्रोमा सेंटर में निरीक्षण कर लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा - Inspected health facilities in MCH and trauma center
जालोर ( 28 जनवरी 2022 ) जिला अस्पताल, ट्रोमा सेंटर एवं मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार का कायाकल्प योजना के लिये गठित राज्य स्तरीय मूल्यांकन टीम द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं व साफ सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। सरकार द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रो को स्वच्छ रखने एवं आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिये कायाकल्प पुरस्कार योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत इस अभियान में सफलता हासिल करने वाले चिकित्सा संस्थान प्रबंधन को नकद पुरस्कार भी मिलने का प्रावधान है।
कायाकल्प योजना के अंतर्गत शुक्रवार जिला अस्पताल, ट्रोमा सेंटर एवं मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र पर मूल्यांकन के लिये राज्य स्तर से गठित टीम निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
टीम में डा. राजेन्द्र प्रसाद संयुक्त निदेशक अंधता जयपुर एवं विनोद राठोड प्रतिनिधि युनिसेफ जयपुर द्वारा जिला अस्पताल में ओपीडी, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना काउंटर, एमओटी, सामान्य वार्ड, शौचालय में साफ सफाई, प्रयोगशाला, आईसीयु वार्ड, महिला वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, निःशुल्क दवा केन्द्र, ड्रग स्टोर, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण कक्ष, लेबर रूम, सोनोग्राफी कक्ष, एमएनटीसी, पीएनसी वार्ड, एसएनसीयू, पीडियट्रि
क वार्ड, मदर मिल्क बैंक, एवं ट्रोमा सेंटर में ऑपरेशन थिएटर, सर्जीकल वार्ड पलास्टर कक्ष का निरीक्षण कर सेनिटाईजेशन और स्वच्छता की व्यवस्था, सक्रमण से रोकथाम की उचित व्यवस्था, बायोमेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंधन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस दौरान डा. गजानंद शर्मा, डा. अभिषेक पटेल, डा. गोवर्धन सिंह शेखावत, डा. नेनमल परमार, डा. खुशाल सुंदेशा, रमेश गहलोत, शम्भुसिंह, विरमाराम राणा, हुकमाराम, जिला समन्वयक इमरान बैग, जॉली सेम्युल समेत कई स्टाफ मौजुद थे।
एक टिप्पणी भेजें