Jalore News
यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर के नेतृत्व में रक्तदान किया - JALORE NEWS
Donated-blood-under-the-leadership-of-Youth-for-Nation-organization-Jalore |
यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर के नेतृत्व में रक्तदान किया - JALORE NEWS
जालोर ( 27 जनवरी 2022) आज 27 जनवरी 2022 को सुबह 9.45 बजे सरकारी होस्पिटल ब्लड बैंक जालोर से व MCH होस्पिटल से डॉ कमला भारतीजी का यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर सदस्य पी बी सेन करड़ा के पास फोन आया कि रेवतीदेवी गाव डांगरा प्रसूता जिसका रक्त 4 पॉइंट है स्थिति बहुत खराब है और 3 यूनिट ब्लड चढ़ाने की अति आवश्यकता होने पर पी बी सेन करड़ा द्वारा रक्त की आवश्यकता को समझते हुए रक्तविर देवराज माली को तुरन्त प्रभाव से सम्पर्क कर तत्काल रक्तदान के लिए बुलाया गया।
रक्तविर देवराज माली बिजली विभाग जालोर व सदस्य जालोर क्रिकेट क्लब द्वारा एर्जेंट में रक्तदान कर मरीज को नया जीवन दान दिया इसके लिए यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर आपका आभार प्रकट करती है । मरीज को तीन यूनिट ब्लड उपलब्ध हुए जिसमे से एक यूनिट रक्तविर देवराजजी द्वारा व दो यूनिट मरीज के परिवार से उपलब्ध हुआ ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें