Jalore News
विवाह एवं अन्य आयोजन की सूचना कोविड़ इन्फो पोर्टल पर देना आवश्यक - JALORE NEWS
It-is-necessary-to-give-information-about-marriage-and-other-events-on-Kovid-Info-Portal |
विवाह एवं अन्य आयोजन की सूचना कोविड़ इन्फो पोर्टल पर देना आवश्यक - JALORE NEWS
जालोर ( 05 जनवरी 2022 ) प्रदेश में कुछ समय से कोविड के नये वेरिऐन्ट ओमिक्रॉन के संक्रमण के लगातार बढते मामले की रोकथाम एवं बचाव हेतु गृह विभाग द्वारा अतिरिक्त सतर्क-सावधान जन अनुशासन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के निर्देशानुसार विवाह आयोजक अथवा अन्य आयोजन की पूर्व सूचना डीओआईटी द्वारा बनाए गए ऑनलाईन वेब पोर्टल कोविडइनफो डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर या 181 पर देने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि जिले में आयोजित होने वाले सार्वजनिक, सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद संबंधित, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह, सभा रैली, धरना प्रदर्शन, जुलूस, मेलों के आयेजन के लिए भी पूर्व सूचना कोविड इनफो पोर्टल या 181 पर देना अनिवार्य होगा।
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें