राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1883 और नये मामले, दो संक्रमितों की मौत - JALORE NEWS
death-of-two-infected |
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1883 और नये मामले, दो संक्रमितों की मौत - JALORE NEWS
जयपुर ( 5 जनवरी 2022 ) देश में कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमीक्रोन के संक्रमण से पहली मौत हुई है और इसकी पुष्टि केंद्र सरकार ने की है. केंद्र ने बुधवार को राजस्थान में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की, जो कोरोनोवायरस के ओमिक्रॉन से हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बात को आज बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि राजस्थान के उदयपुर के 72 वर्षीय व्यक्ति के नमूनों में ओमीक्रोन स्ट्रेन के लक्षण थे. अग्रवाल ने कहा, "सरकार ने पुष्टि की कि राजस्थान में मौत को भारत में ओमाइक्रोन मौत के रूप में गिना गया है. हम कह सकते हैं कि यह भारत में पहली मौत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, विश्व स्तर पर अब तक 108 ओमीक्रोन से संबंधित मौतों की सूचना है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, 31 दिसंबर को उदयपुर के एक अस्पताल में उस व्यक्ति की मौत हो गई. इस बीच, बुधवार को भारत की ओमाइक्रोन टैली बढ़कर 2,135 हो गई. अब तक 828 मरीज ठीक हो चुके हैं. यह मरीज पिछले 17 सालों डाइबिटीज से पीड़ित था और इसने उसकी स्थिति को बढ़ा दिया. उसकी मौत के बाद पता चला कि वह वास्तव में ओमीक्रोन पॉजिटिव था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि देश और दुनिया में कोरोना वायरस और इसके नए वेरियंट ओमीक्रोन का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. भारत में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 2,14,000 सक्रिय मामले हो गए हैं. वहीं दुनिया भर में अब रोजाना 17.62 लाख मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं. देश में अब तक 2135 ओमिक्रॉन मामले दर्ज़ किए गए हैं, जिसमें से 828 मामले रिकवर हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, विश्व स्तर पर अब तक 108 ओमीक्रोन से संबंधित मौतों की सूचना है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 4 जनवरी को वैश्विक स्तर पर 25.2 लाख मामले दर्ज किए गए, जो महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक के सबसे अधिक मामले हैं. 4 जनवरी को समाप्त सप्ताह में लगभग 65% मामले संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और स्पेन से सामने आए. कोरोना जिस तेजी से दुनिया भर में बढ़ रहा है और वैश्विक स्तर पर अब रोजाना 17.62 लाख मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं. वहीं भारत में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 2,14,000 सक्रिय मामले हैं. पिछले एक सप्ताह में औसत देखें तो 29,925 मामले प्रतिदिन दर्ज़ किए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, दुनिया भर में अब रोजाना 17.62 लाख मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं. भारत में आज 2,14,000 सक्रिय मामले हैं. पिछले एक सप्ताह में औसत देखें तो 29,925 मामले प्रतिदिन दर्ज़ किए गए हैं. भारत में आज 2,14,000 सक्रिय मामले हैं. एक सप्ताह पहले ये संख्या 77 हज़ार थी. पिछले 24 घंटों में देश में 58,097 मामले दर्ज़ किए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 29 दिसंबर को देश में केस पॉजिटिविटी 0.79% थी, वह अब 5.03% हो गई है. मामलों में 6 गुणा बढ़ोतरी और पॉजिटिविटी रेट में भी लगभग 6 गुणा बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है. पिछले सप्ताह 2 राज्य ऐसे थे, जहां सक्रिय मामले 10 हज़ार से अधिक थे, अब ऐसे राज्य बढ़कर 6 हो गए हैं. 2 राज्यों में 5-10 हजार सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र में सप्ताह के आधार पर सक्रिय मामलों में 4 गुणा बढ़ोतरी हुई है. पश्चिम बंगाल में भी सक्रिय मामलों में 3.4 गुणा बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में सक्रिय मामलों में 9 गुणा बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1883 और नये मामले, दो संक्रमितों की मौत
राजस्थान में बुधवार को 1883 और नये कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाये गये है, जिससे राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ कर 9,60,453 हो गई है। वहीं बुधवार को संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में बुधवार को 1883 कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले सामने आये है. इनमें 1138 मामले जयपुर में, जोधपुर में 230, अजमेर में 94, अलवर में 79, कोटा में 53, भरतपुर-सीकर में 36-36, बीकानेर में 34 मामले शामिल है. बुधवार को जोधपुर और जयपुर में एक एक संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी जिससे राजधानी राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 8967 हो गई है. राज्य में वर्तमान में 5016 मरीज उपचाराधीन है। वहीं बुधवार को 48 लोग इस वायरस के संक्रमण से से मुक्त हुए. बुधवार तक 8,40,53,033 लाभार्थियों को कोविड टीके की खुराक दी जा चुकी हैश, जिसमें 4,83,26,172 (91.7 प्रतिशत) को पहली खुराक और 3,57,26,861 (75.9 प्रतिशत) लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. वही, बुधवार को 5,37,338 लाभार्थियो को कोविड टीका की प्रथम और दूसरी खुराक दी गई है, इनमें से 15 से 18 वर्ष के 3.02 लाख लाभार्थियों को कोवैक्सीन की प्रथम डोज दी गई है.
एक टिप्पणी भेजें