नेहरू युवा केन्द्र सिरोही का जिला युवा सम्मेलन सम्पन्न हुआ - JALORE NEWS
Make-a-goal-and-achieve-the-goal-with-continuous-positive-efforts-Bhagwati-Prasad |
क्ष्य बनाकर सतत सकारात्मक प्रयासों से लक्ष्य हासिल करें - भगवती प्रसाद - Make a goal and achieve the goal with continuous positive efforts - Bhagwati Prasad
सिरोही ( 6 जनवरी 2022 ) नेहरु युवा केन्द्र जिला सिरोही के युवा मंडलों के युवाओं का जिला सम्मेलन अतिथि इन होटल सिरोही के सभागार में सम्पन्न हुआ ।
नेहरु युवा केन्द्र जिला सिरोही के जिला युवा अधिकारी मोहित कुमार के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित , अध्यक्ष जिला कलेक्टर सिरोही भगवती प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि गोपालसिंह राव प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन रहे ।नेहरू युवा केन्द्र जिला सिरोही के जिला युवा अधिकारी मोहित कुमार ने नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के उद्देश्य , दृष्टिकोण व युवा मंडल के कार्यों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ हर कार्य लक्ष्य बनाकर करने की सीख दी ।
लक्ष्य बनाकर युवा सतत सकारात्मक प्रयास करे ।युवा का मतलब जोश , कार्य करने का जूनून है ।जो जोशिला है वह युवा है ।किसी भी आयु में हम युवा की इच्छा शक्ति रखकर कार्य करे ।जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित ने युवाओं को प्रयास करने हेतु प्रेरित किया ।निराशा का भाव नहीं रखते हुये प्रयास करें ।असफलता से निराश नहीं होवें ।
असफलता ही सफलता की भूमिका का निर्माण करती है । हर युवा परिपूर्ण और शक्तिपुंज है । सफलता के लिए प्रयासों की आवश्यकता रहती है ।युवा नशे से दूर रहे और अपना ध्यान खेल योग आदि पर केंद्रित करें ।विशिष्ट अतिथि पर्यावरण विद् गोपालसिंह राव ने सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन , वृक्षारोपण , पर्यावरण संरक्षण संवर्द्धन पर अपनी वार्ता दी ।हर घर तुलसी व औषधिय पौधे लगाने के साथ जन्म दिन , उत्सव , आयोजन की याद में युवाओं से वृक्षारोपण करके गांवों को सजाने सवारने की प्रेरणा दी ।
कार्यक्रम में अतिथियों का बहूमान माला , साफा व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया ।अतिथियों ने प्लास्टिक उन्मूलन हेतु कपडे की थैलियों का विमोशन करके सभी युवाओं में वितरण करवाया । कार्यक्रम में अतिथियों ने 15 ग्राम पंचायतों को खेल किट वितरित किए गए ।
जिसमें सिरोही जिले की प्रत्येक तहसील की तीन ग्राम पंचायतों को किट
दिए गये । समारोह में ओमसिंह राजपुरोहित परियोजना अधिकारी डीपीओ नगर परिषद् सिरोही ,एकाऊन्टेंट अरविंद कुमार , नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक श्रवण रावल, भरत मीणा , हीरेन्द्र कुमार ,जितेंद्र सेन फतेह चंद्र, कल्पेश मीणा ,हेमंत कुमार ,कानाराम , ध्रुवी ,इंद्रा, चंदन सिंह, ईश्वर सिंह सिरोही से उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आयोजन में नेहरू युवा केंद्र के हीरा राम माली एवं विजय का सहयोग रहा |
एक टिप्पणी भेजें