मदरसे में दी टीबी रोग से बचाव की जानकारी - JALORE NEWS
Awareness-activity-is-organized-under-the-Amrit-Mahotsav-of-Independence |
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित की है जागरूकता गतिविधि - Awareness activity is organized under the Amrit Mahotsav of Independence
जालोर ( 6 जनवरी 2022 ) चिकित्सा विभाग की ओर से आजदी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार ने बताया की राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत क्षय रोग के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम 3 जनवरी से प्रारंभ किए गए है। यह अभियान 3 जनवरी से 9 जनवरी तक चलाया जायेगा।
इसी संदर्भ में आज मदरसा गुलशने ख्वाजा और मदरसा रहमानिया भीनमाल में जागरूकता सभा का आयोजन किया गया।
जिसमे वरिष्ठ क्षय परवेक्षक जितेंद्र कुमार मीणा ने क्षय रोग के लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया की लगातार खांसी, बुखार, भूख ना लगना, लगातार वजन कम होना, बलगम में खून आना आदि लक्षण यदि दिखाई दे तो वो लक्षण क्षय यानी टीबी रोग के हो सकते है। टीबी रोग की जांच जिले के प्राथमिक एवं सामुदायिक केंद्र पर निशुल्क की जाती है साथ ही अत्याधुनिक मशीन सीबीनाट तथा ट्रूनाट द्वारा भी टीबी एवं गंभीर टीबी का निदान किया जाता है, जिले में टीबी क्लिनिक जालोर, सीएचसी सांचौर, सीएचसी भीनमाल एवं सीएचसी सायला ने नाट मशीन द्वारा जांच की जा रही है।
एसटीएस मीणा ने बताया की टीबी के इलाज लाईलाज बीमारी नहीं हैं, नियमित उपचार से टीबी को मिटाया जा सकता है। डॉट्स उपचार पद्धति से टीबी का इलाज संभव है। सभी राजकीय चिकित्सा संस्थाओं पर टीबी का ईलाज नि: शुल्क उपलब्ध है।
साथ ही सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत प्रत्येक टीबी रोगी को उपचार के दौरान 500 रुपए की पोषण राशि प्रतिमाह दिए जाते है।
इस अवसर मौलाना असगर अली, मौलाना कमालुद्दीन, नेमीचंद जी, संजय खान, तराना, शरीफ खान, जावेद खान एवं कई जन मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें