प्राइवेट नोटिफिकेशन 2025 तक टीबी मुक्त भारत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा- डीटीओ - JALORE NEWS
Private-notification-will-play-an-important-role-in-TB-free-India-by-2025-DTO |
प्राइवेट नोटिफिकेशन 2025 तक टीबी मुक्त भारत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा- डीटीओ - JALORE NEWS
अलीगढ़ ( 05 जनवरी 2021 ) राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को मलखान सिंह चिकित्सालय के सभागार में 99 डॉटस पायलट प्रोजेक्ट के संबंध में कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम भास्कर उपस्थित रहे।
प्रोग्राम ऑफिसर,पाथ डॉ. रोहिताश तेवतिया ने बताया कि 99डॉटस प्रणाली अलीगढ़ सहित शाहजहांपुर, मुरादाबाद समेत पांच जनपदों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चल रही है। भविष्य में यह पूरे प्रदेश में भी शुरू की जा सकती है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम भास्कर द्वारा प्राइवेट नर्सिंग होम, क्लीनिक्स, पैथोलॉजी से आये हुए सबऑर्डिनेट को बताया गया कि 99डॉट्स प्रणाली के अंतर्गत टीबी का मरीज चाहे निजी क्षेत्र से चाहे सरकारी क्षेत्र से टीबी की दवाई की प्रत्येक डोज खाने के बाद टोल फ्री नंबर 18003137950 पर कॉल करेगा। जिसके बाद निश्चय पोर्टल पर उस मरीज की उस दिन दवा खाने की डिटेल नोट हो जाएगी। इससे सुनिश्चित हो जाएगा कि मरीज प्रत्येक दिन दवा खा रहा है ।
जिले में अभी 99dots प्रणाली के लिए शहरी क्षेत्र के दो टीबी यूनिटों का चयन किया गया है, जिनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय एवं जिला क्षय रोग केंद्र प्रमुख हैं। इस प्रणाली के लागू होने के बाद टीबी मरीजों की अधरेंस टेक्नोलॉजीगली आसान हो जाएगी एवं हमें यह भी पता चलता रहेगा कि कौन सा मरीज दवा खा रहा है कौन सा मरीज दवा नहीं खा रहा है। जिससे कि हमारा स्टाफ दवा ना खाने वाले मरीज से संपर्क स्थापित करते हुए उसका इलाज कंटिन्यू कर सकेगा। इसके अतिरिक्त प्राइवेट प्रोवाइडर्स के किसी भी स्टाफ के द्वारा जिस तरह जीत प्रोजेक्ट को प्राइवेट नोटिफिकेशन दिया जा रहा था उसे अब आगे भी पूर्व की भांति दें, जिससे अधिक से अधिक टीबी के मरीजों को खोज कर नोटिफाई किया जा सके जिससे जनपद टीबी नोटिफिकेशन में पूर्व के वर्षों की भांति प्रथम स्थान पर रह सके ।
जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेन्द्र कुमार ने बताया कि 99डॉटस प्रणाली अलीगढ़ सहित शाहजहांपुर, मुरादाबाद रायबरेली एवं आजमगढ़ सहित कुल 5 जनपदों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत अलीगढ़ का चयन करने से टीबी के मरीजों की निगरानी टेक्नोलॉजी के माध्यम से आसान रहेगी इससे मरीजों के दवा छोड़ने आदि की सूचना विभाग को रियल टाइम में मिलेगी तो उस मरीज की दवा शुरू तुरंत करवा दी जाएगी और इस प्रकार से ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीबी मुक्त भारत 2025 करने के मिशन में जनपद अलीगढ़ एवं अलीगढ़ मंडल अग्रणी भूमिका निभाएगा।
कार्यशाला का संचालन करते जिला कार्यक्रम समन्वयक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि "निक्षय पोर्टल" से इस तरह मरीजों की अधरेंस करना बहुत आसान होगा एवं विभाग सिस्टम से ही पता लगा लेगा कि किस मरीज ने दवा खाई किसने नहीं खाई। इसके अतिरिक्त किसी भी मरीज को दवा शुरू करने से पहले एक बॉक्स दिया जाएगा इस बॉक्स के ऊपर टोल फ्री नंबर 18003137950 अंकित होगा जिसे विभाग के एसटीएस, एसटीएलएस एवं टीबीएचवी मरीज के मोबाइल में सेव कर देंगे एवं उसी समय मरीज को बताएंगे कि प्रत्येक दिन दवा खाने के बाद इस नंबर पर फोन करना है फोन में बैलेंस ना होने पर भी कॉल लग जाएगी।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम पीपीएम कॉर्डिनेटर पीयूष अग्रवाल व डेविड कुमार शाही ने बताया इस प्रोजेक्ट को लागू करने का उद्देश्य यह है कि मरीज टीबी की दवा प्रत्येक दशा में प्रत्येक दिन खाए जिससे कि उसका इलाज अधूरा ना रह सके,
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक सत्येंद्र कुमार, टीबी एचआईवी समन्वयक नईम अहमद, जिला पीपीएम समन्वयक पीयूष अग्रवाल व डेविड कुमार शाही, महेंद्र पाल सिंह ,अवनीश सक्सेना सहित निजी चिकित्सक के सबऑर्डिनेट एवं जिला क्षय रोग केंद्र से समस्त टीबीएचवी, एसटीएस, एसटीएलएस आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें