सम्मान देकर सम्मान लो पद्धति वाले पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत सम्मानित - JALORE NEWS
Omprakash-Kumawat-honored-with-respect-and-respected-environment-lover |
सम्मान देकर सम्मान लो पद्धति वाले पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत सम्मानित - JALORE NEWS
सिरोही ( 4 जनवरी 2022 ) मामाजी सिणप सेवा समिति सुमेरपुर द्वारा एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्था शिवगंज संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत को टीम सहित मामा जी तालाब परिसर में माला पहनाकर कर सम्मानित किया,
मामाजी सिणप तालाब के सेवक चौथाराम देवासी, मानसिंह ने बताया कि कुमावत युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है पौधा भेट पध्दति आमजन के लिए दर्पण का कार्य कर रही है पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत लगातार 12 वर्षों से पर्यावरण जागृति अभियान चला रही है 24 घंटे में से 12 घंटे पर्यावरण जागृति व संरक्षण को समर्पित है व पौधा मिशन द्वारा सिणप तालाब में छोटे बड़े 100 से अधिक पौधे लगाये टी गार्ड सहित, जैव विविधता की दृष्टि से अनेक प्रकार के पशु पक्षी फलो व छाया का लुप्त ले रहे, पौधे मे नीम, बरगद,गुलर,की ग्रोथ 7 से 10 फीट हुई है कुमावत पौधा लगाने के साथ पुरी निगरानी करते हैं समय समय पर सर्व रिपोर्ट सोशल मीडिया पर भी डालते हैं इससे आमजन को प्रेरित कर सके,
कुमावत के साथी राजेश कुमावत मालवीया, व प्रकाश कुमार को माला व पौधा भेट कर स्वागत किया
इस अवसर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज ने कहा की ये सम्मान उन सभी भामाशाहो का है समय समय पर सहयोग व आर्शीवाद देते हैं
पौधा मिशन में कार्य करते अनुभव किया कि कोई भी सेवा कार्य करते हुए कभी भी अंहकार नहीं करे वरना आपके द्वारा कि गई सेवा व्यर्थ है हमेशा से ही सम्मान देकर सम्मान लो पद्धति अपनाने का आह्वान किया,
कार्यक्रम में मामाजी सिणप सेवा समिति के सेवक चौथाराम देवासी, भोमाराम प्रजापत, मानसिह,पर्यावरण प्रेमी जेठाराम प्रजापत, भीखाराम देवासी, वागाराम,अमरसिंह, हम्मीडाराम देवासी, कालुराम, राजुसिह, एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्था संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज, उपाध्यक्ष राजेश कुमार मालवीया, सचिव प्रकाश कुमार उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें