ओमिक्रोन से बचाव हेतु जन जागृति रैली निकाली JALORE NEWS
City-Council-Sirohi-and-Girls-School-made-the-residents-of-the-city-aware |
नगर परिषद् सिरोही व बालिका विद्यालय ने नगर वासियों को जागरुक किया - City Council Sirohi and Girls School made the residents of the city aware
सिरोही ( 4 जनवरी 2022 ) नगर परिषद सिरोही के आव्हान पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही ने जन जागरूकता अभियान हेतु रैली निकाली ।कार्यक्रम प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार प्रधानाचार्य हीरा खत्री तथा ओमसिंह राजपुरोहित जिला परियोजना अधिकारी डीपीओ नगर परिषद सिरोही ने रैली को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया ।रैली वेदनाथ कोलोनी , माली समाज रोड , बस स्टैंड , नगर परिषद् , जेल रोड से बालिका विद्यालय तक संदेश देकर नारे लगाते हुये निकाली गई ।
रैली को सम्बोधित करते हुये राव ने कहा कि नियमित मास्क लगाने वाले, दो गज दूरी रखने वाले , बार-बार हाथ धोने वाले , वेक्सीनेशन कराने वाले , सतर्क सजग व सरकार की गाइड लाइन मानने वाले कोरोना से बच गये ।जिन्होंने कोरोना को हल्के में लिये वे लोग रोगी बने तथा कुछ रोगी काल कवलित भी हुये ।हमें चिन्ता नहीं चिन्तन करना है।
सतर्क व सजग रहना है ।कार्यक्रम को व्याख्याता अनिता चव्हाण , वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेमलता रावल , गाइडर इन्द्रा खत्री , एनएसएस प्रभारी वर्षा त्रिवेदी ने भी सम्बोधित किया ।कार्यक्रम में नगर परिषद के हनुमान शर्मा जिला परियोजना प्रबंधक डीपीएम नगर परिषद सिरोही ,हरीश गोस्वामी सामुदायिक संगठन नगर परिषद सिरोही ,जया दवे ,भगवत सिंह देवड़ा ,देवीलाल , दिनेश कुमार सुथार आदि उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें