अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 15 तक -JALORE NEWS
Online-application-for-minority-scholarship-till-15-now |
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 15 तक -JALORE NEWS
जयपुर ( 4 जनवरी 2022 ) अल्पसंख्यक विभाग की ओर से संचालित योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं के लिए सत्र 2021-22 में अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, अल्पसंख्यक मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति नूतन व नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर से बढ़ाकर 15 जनवरी की गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान ने बताया कि जिले में अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदनों के संस्था स्तर पर ऑनलाइन वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि भी 31 दिसंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है। जिले में निजी एवं राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर अपना ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, फीस की रसीद, बैंक पास बुक, गत वर्ष की अंकतालिका, पासपोर्ट साईज फोटो आदि दस्तावेज संलग्र करने होंगे।
स्कूलों को करवानी होगी केवाईसी
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मुताबिक इससे पहले जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर केवाईसी रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। इसके आभाव में उन शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत् अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगे।
एक टिप्पणी भेजें