पंजाब से उड़ीसा जा रहें अवैध गौवंश परिवहन का भंडाफोड़, ग्रामीणों की सजगता से 9 गौवंश को बचाया - BHINMAL NEWS
![]() |
Illegal-cattle-transport-from-Punjab-to-Orissa-busted-9-cattle-saved-due-to-alertness-of-villagers |
पंजाब से उड़ीसा जा रहें अवैध गौवंश परिवहन का भंडाफोड़, ग्रामीणों की सजगता से 9 गौवंश को बचाया - BHINMAL NEWS
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
भीनमाल ( 12 मई 2025 ) भीनमाल निकटवर्ती कुशलापुरा टोल नाके पर रविवार को पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की सजगता से अवैध गौवंश परिवहन के मामले का भंडाफोड़ हुआ। एक संदिग्ध वाहन में तिरपाल से ढककर 9 गायों को ठूंस-ठूंसकर ले जाया जा रहा था। पशु क्रूरता और अवैध परिवहन की आशंका को देखते हुए कुशलापुरा गौशाला को सूचित किया गया, जिसके बाद लाखसिंह चौहान, पदमाराम दर्जी, गेलाराम चौधरी, जेठूसिंह राव, गौभक्त कृष्ण राजपुरोहित सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
वाहन चालक ने पूछताछ में अपना नाम सुरेश कुमार पुत्र गणपतराम, निवासी हरदीपसिंह कॉलोनी, गंगानगर बताया। पूछताछ के दौरान चालक गायों के परिवहन को लेकर संतोषजनक दस्तावेज नहीं दिखा सका। उसके पास केवल उड़ीसा के डीएम का छ: माह (दिनांक 03.12.2024) पुराना अनाधिकृत पत्र था, जो कानूनी रूप से मान्य नहीं था।
इसके अलावा वाहन में न तो गायों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था थी और न ही उनके रख-रखाव का कोई इंतजाम, जो स्पष्ट रूप से पशु क्रूरता की श्रेणी आता है।
इस मामले में गीलाराम चौधरी और गौशाला सेवा समिति के अन्य सदस्यों ने पुलिस थाना भीनमाल में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और गायों को कुशलापुरा गौशाला में सुरक्षित उतार दिया गया। अब आरोपी चालक के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान शंकराचार्य मठ कैलाश आश्रम खंडादेवल के महामंडलेश्वर महाराज, मुकेश सोनी पादरा, कैलाश पूरी गोस्वामी, जेठूसिंह राव, वजाराम सुथार, केशरसिंह चौहान, गोपालसिंह रावना राजपूत, रामलाल माली, गजाराम चौधरी, अमरनाथ महाराज, चतराराम देवासी, मदनसिंह, गोपाल सिंह सोलंकी, शोभापुरी, वगताराम देवासी सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें