नर्सिंग छात्र संगठन जालोर ने मनाया अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस , थीम हमारी नर्सेज हमारा भविष्य - JALORE NEWS
![]() |
Nursing-Students-Association-Jalore-celebrated-International-Nursing-Day-theme-Our-nurses-are-our-future |
नर्सिंग छात्र संगठन जालोर ने मनाया अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस , थीम हमारी नर्सेज हमारा भविष्य - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 12 मई 2025 ) जिला नर्सिंग छात्र संगठन के त्यावधान में आहोर में अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल की अध्यक्षता में फ्लोरैंस नाईटएंगल के जन्मदिवस पर उन्हें पुष्पांजलि के रूप श्रदांजलि प्रदान की गई ।
जिलाध्यक्ष मेघवाल ने बताया कि हमारी सेहत को सुनिश्चित करने में जितना योगदान डॉक्टर का होता है उतना ही नर्सेस का भी है. नर्सिंग प्रोफेशन को सम्मान देने के लिए और नर्सेस के काम की सराहना करते हुए हर साल 12 मई के दिन दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है.
नर्स मरीजों की देखरेख ही नहीं करतीं बल्कि डॉक्टर और मरीजों के बीच की एक मजबूत कड़ी का भी काम करती हैं. अस्पतालों में डॉक्टर मरीजों की दवाइयों और खानपान का ध्यान रखने के लिए नर्सेस को कहते हैं और वे इस काम को पूरे प्रोफेशनलिस्म के साथ करती हैं, साथ ही मरीजों की भावनाओं का भी ध्यान रखती हैं. नर्सों के इसी योगदान की सराहना करना इस दिन का मकसद है. यह भी कोशिश की जाती है कि नई पीढ़ी को भी इस प्रोफेशन के बारे में बताया जा सके और इससे जागरूक किया जा सके ।
इसी कड़ी में आहोर अध्यक्ष संजय सिंघल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष आईसीएन ने नर्सों की भलाई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 के केंद्र में रखा हमारी नर्सें , हमारा भविष्य। नर्सों की देखभाल अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाती है, यह थीम ICN द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 के लिए चुनी गई है ।
जिलानर्सिंग संगठन के तत्वाधान में इस महीने फ्लोरैंस नाईटएंगल मंथ के रूप में मनाया जाएगा जिसमे नर्सेज के हितों में उनके अधिकारो एवं हको के हितों में समस्त उपखण्ड कार्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिससे नर्सेज को उनके हको के बारे में जानकारी रहे ,
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल , आहोर अध्यक्ष संजय सिंघल, सचिव दिनेश कुमार , राजकुमार मेल नर्स आहोर , अमृत कुमार , ललित कुमार , पुरूषोत्तम रवि कुमार सहित समस्त आहोर हॉस्पिटल के नर्सेज मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें