1137 नए केस:जयपुर में 745 संक्रमित, 1 मौत , हॉटस्पॉट बना जयपुर - JALORE NEWS
So-many-infected-found-again-in-Rajasthan-today-if-you-do-not-manage-then-curfew-may-be-imposed |
राजस्थान में आज फिर मिले इतने संक्रमित, नहीं संभले तो लग सकता है कर्फ्यू - So many infected found again in Rajasthan today, if you do not manage then curfew may be imposed
जयपुर ( 4 जनवरी 2022 ) देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी तेजी से फैल रहा है और हालात जल्द ही तीसरी लहर की ओर इशारा कर रहे हैं। दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते केजरीवाल सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। राजस्थान में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं।
राजस्थान में मंगलवार को 1137 नए कोरोना संक्रमित मिले। राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 745 नए रोगी मिले। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस 3,183 हो गए है। मंगलवार को प्रदेश के 18 जिलों में नए रोगी सामने आए। इस जानलेवा वायरस से राज्य में पिछले 24 घंटे में एक मौत हुई, वहीं 35 मरीज ठीक भी हुए। जयपुर में संक्रमण का प्रसार खतरनाक स्तर पर है। जिस रफ्तार से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, अगर यही रफ्तार जारी रही तो हो सकता है आगामी दिनों में राजधानी जयपुर में वीकेंड कर्फ्यू लगाना पड़े।
नाइट कर्फ्यू जारी, 8वीं तक स्कूल बंद राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रतिबंधों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में फिलहाल रात 11 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी है। जयपुर में पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 9 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। बाकी जिलों को लेकर फैसला जिला कलक्टरों पर छोड़ा गया है। अंतिम संस्कार में 20 और विवाह समारोह में 100 व्यक्तियों को ही शामिल होने की सीमा तय कर दी गई है।
कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें धार्मिक स्थलों पर फूल-माला, प्रसाद, चादर या अन्य सामग्री ले जाने पर रोक रहेगी। हालांकि, धार्मिक स्थलों पर पाबंदी नहीं लगाई गई है। सीएम कह चुके हैं कि लोगों की जान बचाने के लिए पूरा खजाना खोल देंगे। उनकी प्राथमिकता लोगों की जान बचाने की है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जरूरी है कि जो सतर्कता और सजगता हमने पहली एवं दूसरी लहर के समय बरती उसे निरंतर बरकरार रखें। कोविड प्रोटोकॉल की पालना आवश्यक रूप से करें।
नहीं दिख रहा सीएम की अपील का असर हालांकि सीएम की अपील का लोगों पर ज्यादा असर नहीं दिख रहा। लोग न तो मास्क लगा रहे न ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना कर रहे। गहलोत सरकार बिल्कुल नहीं चाहती कि प्रदेश में वीक एंड कर्फ्यू या कर्फ्यू जैसे कदम उठाएं जाएं, लेकिन अगर हालात नहीं सुधरे तो सरकार के पास भी ऐसा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा। अगर लॉकडाउन फिर से लगा तो यह सबको बुरी तरह प्रभावित करेगा। इसलिए कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें।
सरकार भले न माने, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर कहर बनकर आ चुकी है। 7 महीने के बाद राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। इससे पहले 4 जून 2021 को 1 हजार से ज्यादा केस आए थे। मंगलवार को प्रदेश में 1137 केस आए हैं। वहीं, अकेले जयपुर में 24 घंटे में 745 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जयपुर में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हो गई। मानसरोवर के बाद वैशाली नगर संक्रमण का बड़ा हॉटस्पॉट बन कर उभरा है। यहां सबसे ज्यादा 42 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
इसके अलावा जोधपुर में 185, अजमेर में 43, अलवर में 39, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 20, भीलवाड़ा में 21, बीकानेर में 12, चित्तौड़गढ़ में 7, दौसा में 1, धौलपुर में 1, गंगानगर में 7, कोटा में 31, सीकर में 2, सिरोही में 2, टोंक में 2, उदयपुर में 9 केस सामने आए है। राहत की बात यह है कि बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चुरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर में एक भी केस नहीं मिला।
आरयूएचएस में दो दिन में भर्ती मरीजों की संख्या 4 गुना से ज्यादा हुई
कोरोना के बढ़ते केसों के साथ अब हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। प्रदेश के सबसे बड़े कोविड केयर हॉस्पिटल राजस्थान स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) में दो दिन के अंदर भर्ती मरीजों की संख्या 4 गुना से भी ज्यादा हो गई ।
2 जनवरी तक जहां RUHS में भर्ती मरीजों की संख्या 10 से भी कम थी वह बढ़कर अब 40 के नजदीक हो गई है। हालांकि इसमें ज्यादातर मामले ऑमिक्रॉन के आइसोलेशन वाले हैं, जिनकी पिछले दिनों जीनोम सिक्वेंसिंग में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी।
केस बढ़ने की वजह न्यू ईयर सेलिब्रेशन!
जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. रमन शर्मा की मानें तो केस बढ़ने की वजह न्यू ईयर का सेलिब्रेशन हो सकता है। क्योंकि अमेरिका, यूके में क्रिसमस के 2 दिन बाद ही केस जस्ट डबल आने लगे थे। वही ट्रेंड यहां देखने को मिल रहा है। ओमिक्रॉन का इंक्यूबेशन पीरियड 2-3 दिन का है, जबकि यही डेल्टा वैरिएंट होता तो यह केस 6-7 दिन बाद सामने आते।
7 दिन में 1700 से ज्यादा मरीज मिले
जयपुर में पिछले 7 दिन की रिपोर्ट देखे तो 1700 से ज्यादा मरीज मिल चुके है। वहीं 4 दिन में केसों की संख्या 5 गुना तक बढ़ गई है। 31 दिसंबर को जयपुर में 98 केस मिले थे, जो अब बढ़कर 500 के पार हो गए।
11 पॉजिटिव का एड्रेस नहीं मिला
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में मंगलवार को 22 गोदाम में 2, आदर्श नगर में 31, अग्रवाल फार्म में 9, अजमेर रोड पर 16, अंबाबाड़ी में 4, आमेर में 4, आमेर रोड 1, बगरू में 3, बजाज नगर में 1, बनीपार्क में 27, बरकत नगर में 6, बस्सी में 1, बीलवा में 2, भांकरोटा में 1, ब्रह्मपुरी में 3, सेंट्रल जेल घाटगेट में 10, चांदपोल में 8, चौड़ा रास्ता में 2, सिविल लाइंस में 12, सीस्कीम में 24, दुर्गापुरा में 7, गलतागेट में 3, गांधी नगर में 11, घाटगेट में 3, गोपालपुरा में 11, गोविंदगढ़ में 1, हरमाड़ा में 1, गुर्जर की थड़ी में 1, हसनपुरा में 3, इंदिरा गांधी नगर में 13 संक्रमित मिले।
इसके अलावा जगतपुरा में 18, जमवारामगढ़ में 1, जवाहर नगर में 18, झालाना में 13, झोटवाड़ा में 25, जेएलएन मार्ग पर 15, जौहरी बाजार में 9, खातीपुरा में 1, खोनागोरियान में 1, किरण पथ में 10, किशनपोल बाजार में 2, कोटपूतली में 2, लालकोठी में 1, लूणियावास में 2, महेश नगर में 8, मालवीय नगर में 24, मानसरोवर में 20, एमडी रोड पर 8, एमआई रोड पर 2, मुरलीपुरा में 4, पत्रकार कॉलोनी में 7, फागी में 1 मरीज मिले।
प्रताप नगर में 13, पुरानी बस्ती में 2, राजापार्क में 10, रामबाग में 1, रामगंज में 4, सांभर में 1, सांगानेर में 19, शास्त्री नगर में 36, सिरसी में 1, सीतापुरा में 13, एसएमएस अस्पताल में 6, सोडाला में 39, स्टेशन रोड पर 2, तिलक नगर में 23, टोंक फाटक में 11, टोंक रोड पर 38, त्रिवेणी नगर में 9, वैशाली नगर में 42, विद्याधर नगर में 28 पॉजिटिव मिले। साथ ही 11 संक्रमित ऐसे थे, जिनके पते नहीं मिले।
एक टिप्पणी भेजें