नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक जब्त की कार्यवाही - JALORE NEWS
Action-to-seize-plastic-by-city-council |
नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक जब्त की कार्यवाही - JALORE NEWS
जालोर ( 4 जनवरी 2022 ) स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक बंद किये जाने पर नगर परिषद टीम द्वारा जालोर शहर में सोमवार को 25 किलो प्लास्टिक जब्त की गई।
नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत प्लास्टिक जब्ती के लिए एक टीम का गठन किया गया है जिसके द्वारा शहर में प्लास्टिक जब्ती की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शहर में लगातार प्लास्टिक जब्त करने की कार्यवाही की जायेगी साथ ही उन्होने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करे। इस मौके पर
एसबीएम प्रभारी हरिश गेहलोत , प्रबंधक नगर परिषद् जालोर नरेंद्र परिहार, एस आई महिपाल , जमादार गोविंद, रविन्द्र, बलवीर , सहित नगर परिषद् कर्मचारी मौजुद थें ।
Action to seize plastic by city council - JALORE NEWS
JALORE (January 4, 2022) 25 kg plastic was confiscated in Jalore city by the city council team on Monday for the closure of single use plastic under the Swachh Bharat Mission campaign.
City Council Commissioner Mahipal Singh said that under the Swachh Bharat Mission campaign, a team has been constituted for plastic seizure, through which action is being taken to seize plastic in the city. He said that under the Swachh Bharat Mission campaign, action would be taken to seize plastic continuously in the city and he urged the traders not to use single-use plastic. on this occasion
SBM in-charge Harish Gehlot, Manager Municipal Council Jalore Narendra Parihar, SI Mahipal, Jamadar Govind, Ravindra, Balveer, including Municipal Council employees were present.
एक टिप्पणी भेजें