स्त्री व बाल, शिशु रोग के चिकित्सकों की ड्यूटी चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में, मरीजों को हो रही परेशानी - JALORE NEWS
There-is-less-specialist-in-the-hospital-serious-patients-have-to-be-referred |
अस्पताल में कम है विशेषज्ञ, गम्भीर मरीजों को करना पड़ रहा रैफर - There is less specialist in the hospital, serious patients have to be referred
टीकमाराम भाटी भीनमाल
जालोर ( 9 जनवरी 2022 ) भीनमाल में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यरत बाल व शिशु रोग विशेषज्ञ तथा महिला एवं प्रसूति रोग के वरिष्ठ चिकित्सक की ड्यूटी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत लगाए जा रहे शिविरों में लगाने से मरीजों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उपखण्ड क्षेत्र में 0 से 21 वर्ष तक के बच्चों का ईलाज करने हेतु एकमात्र सरकारी चिकित्सक की भी ड्यूटी शिविर में लगाये जाने से मरीजों को बिना इलाज ही अस्पताल से लौटना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें या तो निजी अस्पतालों में भारी भरकम खर्च पर इलाज करवाने हेतु मजबूर होना पड़ रहा है या निकटवर्ती क्षेत्र गुजरात के डीसा व पालनपुर जाना पड़ रहा है। जिससे मरोजो व उनके परिजनों को शारीरिक, आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों को गांव में ही ईलाज की सुविधा मुहैया करवाने के मकसद से प्रदेशभर में ग्राम पंचायतवार लगाए जा रहे चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना शिविर में फायदे से ज्यादा नुकसान हो रहा है। बाल, शिशु, स्त्री व प्रसूता जैसे रोगों के मुख्य चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी शिविर में लगाने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं बेपटरी पर आ गई है, ध्यान देने वाले आला अधिकारियों ने भी चुपी साध रखी है। ऐसे में अस्पताल में इलाज करवाने वाले मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
इनका कहना-
डेंगू, चिकनगुनिया व अन्य मौसमी बीमारियों के दौरान भी चिकित्सक की कमी से ओपीडी की संख्या में कमी आ रही है। जिसको सुधारने हेतु डॉक्टरों की उपस्थित शिविर की बजाय हॉस्पिटल में नियमित होनी जरूरी है।
-मनोज कुमार सेन
समाजसेवी भीनमाल
इनका कहना-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाल, शिशु, प्रसूता, स्त्री रोग के चिकित्सकों के होने की वजह से पिछले एक वर्ष से अस्पताल में ओपीडी की संख्या में भी वृद्धि हुई ओर अस्पताल में डिलीवरी की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई, लेकिन सीनियर डॉक्टरों को ही चिरंजीवी योजना शिविर में लगाने से सैकड़ो मरीजों व उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति अस्पताल में ही होनी चाहिए।
-रमेशकुमार सुथार
सामाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता भीनमाल
इनका कहना-
राजस्थान सरकार, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार चिकित्सकों की ड्यूटी चिरंजीवी योजना शिविर में लगाई जा रही है। जिस दिन शिविर नही होता है उस दिन अस्पताल में चिकित्सक उपस्थित रहते है। साथ ही शिविर के दिन भी समय निकालकर सुबह शाम चिकित्सक हॉस्पिटल आते है।
डॉ. दिनेश जाम्भाणी
ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीनमाल
एक टिप्पणी भेजें