जालोर में संदिग्ध हालात में मृत मिली 14 गाय - JALORE NEWS
14-cows-found-dead-under-suspicious-circumstances-in-Jalore |
जालोर में संदिग्ध हालात में मृत मिली 14 गाय - JALORE NEWS
जालोर ( 9 जनवरी 2022 ) जालोर शहर से 3 किमी दूर लेटा ग्राम पंचायत में संदिग्ध हालात में 14 गायों की मौत हो गई । शनिवार सुबह गांव के करीब 1 किलोमीटर क्षेत्र में यह गोवंश मरे हुए मिले । गोवंश मृत मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । संदिग्ध हालात में गायों की मौत पर ग्रामीणों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई । ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी । जिस पर उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने भू - निरीक्षक गेनाराम मेघवाल समेत पशु चिकित्सा की टीम को मौके पर भेजा । टीम ने मौके पर ही गायों का पोस्टमार्टम किया ।
पोस्टमार्टम में होगा खुलासा 14 गायों की अचानक हुई मौत के मामले में फिलहाल कोई कारण सामने नहीं आया है । पशु चिकित्सक डॉ . राजेन्द्र कुमार ने फूड पॉयजनिंग के कारण एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गायों के मरने की आशंका जताई है । ग्रामीण विक्रम सिंह ने बताया कि किसी के जहर खिलाने से गायों की मौत हुई है । ऐसे में जल्द से जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा किया जाए ।
वही संगठन कि ओर से दिनांक 8/1/2022 को स्थानीय कार्यकर्ता पदम सिंह द्वारा सूचना मिली कि धवला गोल निम्बड़ी के पास नारकनाड़ी मंदिर के पास अचानक तडप तड़प कर लगभग 10 से 12 गाये मर गई है तब हिन्दू युवा वाहिनी जालोर के महामंत्री ओर नगर परिषद पार्षद दिनेश बारोट,प्रदेश महामंत्री एडवोकेट संजय बोराणा,भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सोलंकी,विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह नाथावात,गौ रक्षा दल जालोर जिला उपाध्यक्ष छगन माली सहित कार्यकर्ता मोके पर जाकर संदिग्ध मौत की स्थिति देखी तो प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाने से हुई है फिर नगर परिषद टीम,पशु चिकित्सालय ओर पुलिस को सूचना दी तब पशु चिकित्सा विभाग की टीम आकर मोके से सेम्पल लेकर रिपोर्ट हेतु भेजे ताकि गौ माता की संदिग्ध मौत का पता लग सके ओर फिर सभी कार्यकर्ताओं ओर ग्रामीणों के सहयोग से पूजा अर्चना कर गौ माता को समाधि दी गई, हिन्दू युवा वाहिनी जालोर गौ रक्षा दल सहित तमाम कार्यकर्ताओ प्रशासन से निवेदन करते है कि जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगवा कर मोत के कारणों का पता लगा कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें ।
।
एक टिप्पणी भेजें