हिन्दू युवा संगठन संस्था की ओर से गुरु गोविंदसिंह जयंती पर किये पुष्प अर्पित - JALORE NEWS
Guru-Gobind-Singh-kept-fighting-for-his-religion-Suresh-Solanki |
गुरू गोविन्दसिंह ने अपने धर्म के लिये लडते रहे-सुरेश सोलंकी - Guru Gobind Singh kept fighting for his religion - Suresh Solanki
जालोर ( 9 जनवरी 2022 ) गुरू गोविन्दसिंह जी की जंयती प्रकाश पर्व के रूप में मनाई ।सिख पंत के दशवे गुरू गोविन्दसिंह जी की जंयती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 जनवरी 2022 को निजी कार्यालय में मनाई गई ।
संस्था के नगर उपाध्यक्ष हेमेन्द्रसिंह बगेडिया ने बताया कि सिखो के अंतिम व दशवे गुरू गोविन्दसिंहजी की जंयती संस्थापक अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी के नेतृत्व में मनाई गई । सर्व प्रथम गुरू गोविन्दसिंह जी की तस्वीर के समक्ष माला व पुष्प अर्पित किये गये । वहीं सभी ने पुष्पमाला से गुरु गोविन्दसिंह को याद किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये
अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने कहा कि गुरू गोविन्दसिंह ने अपने धर्म के लिये लडते रहे । उन्होने अपने बच्चों को भी इस लड़ाई में जाने दिया तथा वे भी देशहित में शहिद हुये । सिख पंत में गुरु प्ररम्परा के तहत गुरू गोविन्दसिंह को सिख पंत का दशवा गुरू बनाया गया था । वे अपने गुरू पद पर रहते हुये लोगो को सिखपंत के आदर्शो पर चलने हेतु जीवन भर प्रयासरत रहे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मूलाराम प्रजापत ने कहा कि गुरू गोविन्दसिंह ने विदेशी ताकतो से लड़ने के लिये एक खालसा पंत की स्थापना की तथा नारा दिया वाह गुरूजी का खालसा , वाह गुरूजी की फतह । विदेशी ताकतो ने उनके बड़े दो बेटो को जिन्दा दीवार में बंद कर मार दिया था । तब भी गुरु गोविन्दसिंह जी द्वारा अपनी धर्म की लडाई जारी रखी ।
कार्यक्रम में संस्था महामंत्री अर्जुनसिंह पंवार , संस्था कोषाध्यक्ष मंगलाराम सांखला , जिला कार्यकारिणी सदस्य शान्तिलाल भाटी , नगर अध्यक्ष मंयक देवडा , चतराराम माली , जितु प्रजापत , जितु माली , महेन्द्र राठौड,अंजना कँवर, दिव्या, गुड़िया, विनल, रवीना, खुशबू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें