Jalore News
युवा सप्ताह के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रम - JALORE NEWS
Various-programs-organized-under-youth-week |
युवा सप्ताह के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रम - JALORE NEWS
पत्रकार - संतोष शर्मा
जालोर ( 18 जनवरी 2022 ) भीनमाल उपखंड के कुशलापुरा में संस्कार विद्या मंदिर स्कूल में युवा सप्ताह के तहत भाषण और निबंध प्रतियोगिता में बच्चो ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि युवा राष्ट्र के विकास में किस प्रकार भागीदार बन सकता है। नेहरू युवा संगठन से आये एनवाईवी संतोष शर्मा ने नेहरू युवा संगठन में होने वाली गतिविधियों के बारे में बच्चो व ग्रामीणों को अवगत कराया।
वही अश्विन ठाकुर ने स्वामी विवेकानन्द की जीवनी व उनके द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मदन कुमार, भरत कुमार, प्रवीण लौहार, विमला कुमारी, रेखा कुमारी, सानिया बानू, सॉयल खान, कृष्ण कुमार सहित ग्रामीण व छात्र,छात्राए मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें wa.me/+918239224440
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें